Advertisement
रिटायर्ड कोलकर्मी के घर से आठ लाख के गहने चोरी
धनबाद : बैंक मोड़ थानांतर्गत मटकुरिया स्थित श्री हरि कृष्णा कुंज अपार्टमेंट में बुधवार को रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी प्रमोद वरू के फ्लैट नंबर 402 से आठ लाख रुपयों के गहनों की चोरी हो गयी. चोरों ने घर का ताला तोड़ दो अलमीरा से मंगलसूत्र, कंठी, दो चेन, चार अंगूठी, आठ चूड़ी और चार जोड़ी कान की […]
धनबाद : बैंक मोड़ थानांतर्गत मटकुरिया स्थित श्री हरि कृष्णा कुंज अपार्टमेंट में बुधवार को रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी प्रमोद वरू के फ्लैट नंबर 402 से आठ लाख रुपयों के गहनों की चोरी हो गयी. चोरों ने घर का ताला तोड़ दो अलमीरा से मंगलसूत्र, कंठी, दो चेन, चार अंगूठी, आठ चूड़ी और चार जोड़ी कान की बालियां चुरा ली. उनका एक बेटा है जो पुणे की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. प्रमोद के अनुसार वह और उनकी पत्नी उर्मिला सवेरे कोल्फील्ड एक्सप्रेस से सीतारामपुर अपने रिश्तेदार के घर शादी में गये हुए थे. शाम तक वापस आना था. इसलिए उन्होंने घर में इंटरलॉक नहीं लगाया. आठ बजे के करीब जब वह अपने लौटे तो देखा कि उनके घर पर ताला नहीं लगा था. अंदर घुसे तो ताला जमीन पर पड़ा था.
बेडरूम में घुसने पर देखा कि सारा घर अस्त-व्यस्त है. सोने के सारे जेवरात घर से गायब हैं. पड़ोसियों का कहना है कि दिन में एक बजे तक उनके घर पर ताला लगा हुआ था. मगर उसके बाद किसी ने ध्यान नहीं दिया. कब चोरी हुई इसका पता किसी को नहीं चला. यह अपार्टमेंट नया बना हुआ है. इसलिए अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगावाये गये हैं. गार्ड के अनुसार अपार्टमेंट में दो गेट हैं. उन्होंने किसी को आते-जाते नहीं देखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement