Advertisement
फहीम के परिवार पर बहू से मारपीट का आरोप
मामला दर्ज, बेटे की चाह में प्रताड़ना का आरोप धनबाद. बेटे की चाह में वासेपुर के डॉन फहीम खान (जेल में) का परिवार अपनी बहू वाहिदा खान पर जुल्म ढा रहा है. बुधवार को इसी आरोप के साथ वाहिदा बैंक मोड़ थाना पहुंची और प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया. उसका आरोप है कि बुधवार को […]
मामला दर्ज, बेटे की चाह में प्रताड़ना का आरोप
धनबाद. बेटे की चाह में वासेपुर के डॉन फहीम खान (जेल में) का परिवार अपनी बहू वाहिदा खान पर जुल्म ढा रहा है. बुधवार को इसी आरोप के साथ वाहिदा बैंक मोड़ थाना पहुंची और प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया. उसका आरोप है कि बुधवार को उसकी सास रिजवाना परवीन, ननद फोजिया खानम, नूर फातिमा, जन्नत खानम, देवर सद्दाम खान, और जफर खान उर्फ शहजाद ने उस पर जानलेवा हमला किया और उसकी बुरी तरह पिटाई की.
वाहिदा और इकबाल की शादी 25 नवंबर 2010 को हुई थी. उसके बाद उनकी वरीशा और कृतिका नाम की दो बेटियां हुईं. वाहिदा ने बताया कि इससे उसके ससुराल वाले खुश नहीं हैं. उन्हें बेटे की चाह है. बताया कि शादी के छह ही महीने के बाद ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दी. वाहिदा का कहना है कि जब उसकी बड़ी बेटी हुई तो उसकी सास ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे उसे अस्पताल में भरती होना पड़ा था.
बेटी होने से सास बिल्कुल खुश नहीं थी. वाहिदा के अनुसार बुधवार को उस पर जानलेवा हमला किया गया. जब वह घर के पीछे के दरवाजे से भाग निकली तो इकबाल और उसके एक रिश्तेदार गुड्डू ने उसका पीछा कर उसकी छोटी बेटी को छीन उसके साथ मारपीट की. इससे पूर्व भी वाहिदा 25 फरवरी को बैंक मोड़ थाना में इकबाल पर मारपीट का आरोप लगा चुकी है. उस वक्त इकबाल ने थाना में बांड भर कर उसे अपने साथ घर ले गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement