धनबाद. स्वच्छ शहरों की घोषणा गुरुवार को सुबह 11 बजे होगी. शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू स्वच्छ शहर की घोषणा करेंगे. दूरदर्शन से इसका सीधा प्रसारण होगा. रैंकिंग को लेकर धनबाद के लोगों को भी बेसब्री से इंतजार है. चुकीं पिछले साल देश का सबसे गंदा शहर में धनबाद की रैंकिंग हुई थी. 2000 अंकों पर धनबाद नगर निगम को मात्र 464 अंक ही मिले थे. हालांकि इस बार परिस्थितियां बदली है.
स्वच्छता एप डाउनलोडिंग में नंबर वन पर जगह बना चुका है. बेहतर परफॉरमेंस को देखते हुए शहरी विकास मंत्रालय की ओर से धनबाद नगर निगम पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनायी गयी है. देश भर में धनबाद नगर निगम के स्वच्छता ग्रही को चौथा स्थान मिला. प्रधानमंत्री आवास योजना में धनबाद टॉप 10 पर है. उपरोक्त उपलब्धि को देखते हुए संभावना जतायी जा रही है कि इस साल धनबाद नगर निगम को अच्छी रैंकिंग मिलेगी.
500 में 436 शहरों की होगी रैंकिंग : शहरी विकास मंत्रालय की ओर से इस साल 500 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण की घोषणा की गयी. लेकिन 436 शहरों में ही स्वच्छता सर्वेक्षण हो पाया. लिहाजा 436 शहरों के आधार पर रैंकिंग तय होगी.

