धनबाद: सगाई करने के बाद दहेज के लिए शादी करने से इनकार करने के मामले में निजी बैंक कर्मी, उनकी मां व संबंधियों के खिलाफ धनबाद थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.
मनईटांड़ कुम्हारपट्टी निवासी स्वर्गीय अशोक कुमार चौरसिया की पत्नी नंदा चौरसिया की शिकायत पर दर्ज एफआइआर में धैया निवासी स्वर्गीय एके सिंह के पुत्र सौरभ कुमार (रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड नयी दिल्ली के कर्मचारी), उनकी मां मनोरम सिंह, पटना निवासी रिश्तेदार विजय भगत, अजय भगत, नयी दिल्ली के मनीष व पम्मी देवी को नामजद किया गया है. एएसआइ अभिमन्यु सिंह को मामले का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है.
क्या है आरोप : नंदा चौरसिया का आरोप है कि सौरभ से उनकी बेटी की शादी तय हुई थी. पिछले वर्ष मई माह में सगाई हुई. सगाई के समय सौरभ की मां व उक्त सभी संबंधी समेत अन्य लोग थे. दो लाख रुपये व पौने दो लाख के आभूषण, एक लाख से ज्यादा के समान सगाई में दिये गये. अगस्त माह में सौरभ की बहन की मौत हो गयी. घर में सदमा के कारण शादी के संबंध में लड़की पक्ष की ओर से कोई बात नहीं हो सकी. दो-तीन माह बाद फोन करने पर टाल-मटोल करते रहे. जनवरी माह में 10 लाख रुपये दहेज की मांग सौरभ की मां ने की. पैसे नहीं मिलने पर शादी करने से इनकार कर दिया.