तबले पर गौतम दास, शुभम और कैसियो पर अभिमान चक्रवर्ती ने संगत किया. अब बारी थी बाल कलाकारों की. डालसी, सोनिया , अनंदिता, अमृता ने नृत्य और कुषाण सेनगुप्ता, अभिमान, मनीष ने गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इससे पूर्व क्लब के सचिव अश्विनी नंदी ने सबको बांग्ला नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
संचालन मनीष चक्रवर्ती ने किया. इस मौके पर 9 अप्रैल को हुई सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. विजेता हैं : ग्रुप ए एस पाल, राजश्री बनर्जी, लक्ष्या, ग्रुप बी रमा राउत, ए दास, एस विश्वास, ग्रुप सी प्रियांशु, किशोर दास, निलिशा चौधरी, ग्रुप डी श्रीति गोस्वामी, अन्नू कुमारी, शिंजन सरकार. इधर, दुर्गा मंदिर हीरापुर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.