गोविंदपुर-धनबाद. शिक्षण कार्य सबसे उत्कृष्ट व सर्वोतम है. शिक्षक सदैव लिप्सा रहित होकर अपने कार्य को संपादित करते हैं. वह चाहते है कि उनके छात्र बेहतर ज्ञान अर्जित कर समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें. ये बातें विभावि के प्रति कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने शनिवार को कही. वह आरएस मोर कॉलेज में कॉमर्स विभाग की ओर से ‘बिजनेस मैनेजमेंट एंड सोशल साइंस’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि धनबाद में नया विवि स्थापित होने जा रहा है. ऐसे में जरूरत है कि यहां नये जॉब ओरियेंटेड विषय लाने की, क्योंकि उसी के अनुसार पोस्ट जेनरेट होगा, तभी एक बेहतर विवि के रूप में इसकी पहचान बन पायेगी. उन्होंने बताया कि इस कॉलेज के साथ मेरी पुरानी भावनाएं जुटी हुई हैं. इसी कॉलेज में एक व्याख्याता के रूप में भी काम किया और अतिथि के रूप में पहुंचा हूं.उन्होंने नवनिर्मित पुस्तकालय अध्ययन कक्ष का उद्घाटन किया. प्राचार्या डॉ किरण सिंह ने उनका स्वागत किया.
तकनीकी सत्र के समापन के बाद सोमनाथ राय चौधरी को बेस्ट पेपर के लिये सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ डीके वर्मा, डॉ अशोक कुमार, डॉ पी महतो, प्रो रज्जू भैया, डॉ रत्ना कुमार, प्रो होदा, प्रो अंजू, प्रो संजय दांगी, प्रो अमित प्रसाद, प्रो जतींद्र कुमार, मो सारिक, दीपक मिश्रा, सुनील कुमार लाल, नीरजधर दुबे, सुमित गुप्ता, घनश्याम महतो, सनातन साधु, आयोजन सचिव डॉ श्याम किशोर सिंह, संयुक्त आयोजन सचिव डॉ अमित प्रसाद ने संबोधित किया. मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रो डीके वर्मा ने किया.