प्रभारी प्राचार्य के अनुसार कॉमर्स कैश काउंटर के पास असामाजिक तत्वों ने धमाका किया. घटना के बाद आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस का कैश काउंटर बंद कर दिया गया. विस्फोट से बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त हो गयी.
धमाका कैसै हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है. सूचना के बाद भी बलियापुर पुलिस घटनास्थल नहीं पहुंची. थाना प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. सोमवार से कॉलेज परिसर में फोर्स की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी. प्रभारी प्राचार्य व प्रो मुरलीधर सिंह ने इसकी सूचना कॉलेज के सचिव पूर्व विधायक आनंद महतो को दी है. सूचना पर मार्क्सवादी छात्र मोरचा के केंद्रीय सदस्य आलोक नाथ चौधरी व संजीत कुमार घटना के बाद कॉलेज पहुंचे.