17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब के सपनों को पूरा कर रही सरकार

धनबाद.‘भाजपा सरकार बाबा साहेब डॉ भीम राव अांबेडकर के सपनों को पूरा कर रही है.’ डॉ आंबेडकर की जयंती पर जिला परिषद मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने यह दावा किया. धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास नारा’ को मोदी सरकार ने […]

धनबाद.‘भाजपा सरकार बाबा साहेब डॉ भीम राव अांबेडकर के सपनों को पूरा कर रही है.’ डॉ आंबेडकर की जयंती पर जिला परिषद मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने यह दावा किया.

धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास नारा’ को मोदी सरकार ने धरातल पर उतारा है. पहली बार देश में बाबा साहेब की जयंती पर इतना भव्य कार्यक्रम हो रहा है. भाजपा ही बाबा साहेब के सपनों को पूरा कर रही है.
गिरिडीह सांसद एवं कार्यक्रम के प्रभारी रवींद्र पांडेय ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन बड़ा ही संघर्षपूर्ण रहा. वे हमेशा जाति प्रथा के खिलाफ लड़े. यह वास्तव में राष्ट्रवाद के प्रति उनका प्रेम था. इसे भाजपा सरकार पूरा कर रही है.
धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब कानून, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान के ज्ञाता थे. महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे. उन्होंने हमे संविधान दिया. सर्वोत्तम समाज के लिए छुआछूत का विरोध किया.
सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि बाबा साहेब सच्चे अर्थों में समाज सुधारक थे. वे दलितों, मजदूरों, किसानों के हित के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे. इस संविधान की वजह से आज देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम है. भाजपा के युवा कार्यकर्ता इसका पूरा प्रचार-प्रसार करें. भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र ने कहा कि बाबा साहब दूर दृष्टि वाले महापुरुष थे. उनकी सोच एक मजबूत व संगठित राष्ट्र की थी. इसे पूरा करने में भाजपा कार्यकर्ता कोई कसर नहीं उठा रखेंगे.
भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पार्टी डॉ आंबेडकर को उनके कार्यों के लिए नमन करती है. उनके जीवन को आत्मसात करने की जरूरत है. ऐसे प्रेरणादायी नेता को भुलाया नहीं जा सकता.
कौन-कौन थे मौजूद : सभा को झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, संजीव अग्रवाल, नितिन भट्ट, मानस प्रसून, प्रिय रंजन, राम प्रसाद महतो, विष्णु त्रिपाठी, रीता प्रसाद, पींटू अग्रवाल, राजकुमार सिंह नन्की, राजकुमार मंडल, चंद्रशेखर मुन्ना, मनोज सिंह, नरेंद्र त्रिवेदी, मिथिलेश राम, अमृत दास, शंकर रजक, अंबिका पासवान, शिव कुमार यादव, ललन मिश्र सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.
रैली एवं सभा के बहाने किया शक्ति प्रदर्शन
डॉ आंबडेकर की जयंती पर रैली एवं सभा के बहाने धनबाद भाजपा ने आज यहां शक्ति प्रदर्शन किया. जिला परिषद मैदान में हुई सभा में बगैर किसी बाहरी नेता को बुलाये पार्टी ने खासी संख्या में समर्थकों का जुटान करा कर अपनी ताकत का एहसास कराया. शुक्रवार को आंबेडकर जयंती पर पहली बार जिला भाजपा की ओर से शहर में आम सभा का आयोजन किया गया. जिला परिषद मैदान में आयोजित सभा में दूर-दराज से पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक बाजा-गाजा के साथ पहुंचे. मैदान का एक हिस्सा वाहनों से पट गया. बड़ी संख्या में आउटर्सोसिंग कंपनियों में काम करने वाले कोयला मजदूरों की भी भागीदारी हुई. ऑटो, बोलेरो, स्कॉर्पियो सहित अन्य वाहनों से लोग पहुंचे थे. सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह तथा संचालन महामंत्री संजय झा ने किया.
शंकर विश्वास खुल कर मैदान में उतरे
सद्भाव आउटर्सोसिंग कंपनी में पिछले वर्ष हुई मारपीट व गोलीबारी के बाद चर्चे में आये शंकर विश्वास, रौशन दास ने आज अपनी ताकत दिखायी. दोनों के साथ बड़ी संख्या में टेंपो पर सवार हो कर मजदूर सभा में आये थे. शंकर विश्वास को धनबाद के सांसद का खास माना जाता है.
भाजयुमो समर्थक बाइक जुलूस ले कर पहुंचे
भाजयुमो कार्यकर्ता बाइक जुलूस के साथ सभा स्थल पर पहुंचे. जुलूस का नेतृत्व मोरचा के जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह, महामंत्री तमाल राय, रिंकू शर्मा कर रहे थे. युवा कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल पर काफी देर तक आतिशबाजी भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें