सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर डीएसपी मुकेश कुमार महतो भी मौजूद थे. एसपी ने बताया कि मुश्ताक गिरफ्तारी के डर से लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था. मुश्ताक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी गोविंदपुर शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में सअनि सत्य नारायण तिवारी, श्रीनिवास शर्मा, संजय कुमार, नंदन सिंह, भुनेश्वर उरांव तथा देवनाथ रजक की एक टीम बनायी गई थी.
टीम ने मुश्ताक को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. मुश्ताक ने पुलिस के समक्ष 2016 में गोविंदपुर तथा निरसा में नेपाली पुलिस के घर हुई डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही उसने कांड में संलिप्त अपने साथी रज्जाक अंसारी, शरीफ अंसारी, नासिर अंसारी तथा इरशाद अंसारी के नाम का खुलासा किया है.