अंचलाधिकारी दीप्ति प्रियंका कुजूर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि स्कूल ने दो एकड़ से अधिक सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया है और चहारदीवारी भी बना दी है. इससे स्थानीय लोगों में भी रोष है. लोगों का कहना है कि शिक्षा देने वाली संस्था गलत करे तो ठीक नहीं है. चाहे वह सरकारी जमीन के अतिक्रमण का मामला ही क्यों न हो.
Advertisement
दो एकड़ सरकारी जमीन पर डी-नोबिली भूली का अतिक्रमण
बाघमारा-धनबाद. प्रखंड के भूली स्थित डी-नोबिली स्कूल ने दो एकड़ से अधिक सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद में की गयी थी. सूत्रों के मुताबिक यह अतिक्रमण स्कूल के पीछे की चहारदीवारी में किया गया है. मामले को लेकर अतिक्रमण वाद शुरू हुआ है. अंचलाधिकारी दीप्ति प्रियंका कुजूर ने बताया […]
बाघमारा-धनबाद. प्रखंड के भूली स्थित डी-नोबिली स्कूल ने दो एकड़ से अधिक सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद में की गयी थी. सूत्रों के मुताबिक यह अतिक्रमण स्कूल के पीछे की चहारदीवारी में किया गया है. मामले को लेकर अतिक्रमण वाद शुरू हुआ है.
सरकार से जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू
जमीन ‘जमीन हमने खरीदी थी और सरकार को टैक्स भी दे रहे थे. संभवत: हमारे साथ ठगी हुई है. शायद वह जमीन सरकारी है. इसलिए सरकार से जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. सरकार को जो भी टैक्स देना पड़ेगा, देंगे.
फादर विक्टर एफ मिस्किट, प्राचार्य एवं निदेशक, डी-नोबिली स्कूल भूली
सरकारी जमीन स्कूल के कब्जे से मुक्त होगी
डी-नोबिली स्कूल भूली ने दो एकड़ से अधिक सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर चहारदीवारी भी बना ली है. इसके विरुद्ध अतिक्रमण वाद शुरू कर दी गयी है. जल्द ही सरकारी जमीन को स्कूल के कब्जे से मुक्त करा लिया जायेगा.
दीप्ति प्रियंका कुजूर, अंचलाधिकारी, बाघमारा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement