पुलिस के समझाने पर भी लोगों ने जब जाम नहीं हटाया तो पुलिस ने फिर लाठी चार्ज किया. इसके बाद जुलूस में शामिल लोग इधर-उधर भागने लगे. करीब दो घंटे तक भगदड़ की हालत बनी रही. पुलिस ने कई राउंड लाठीचार्ज किया. इसके बाद जीटी रोड का जाम हटा. इस दौरान डीसी व एसएसपी कनीय अधिकारियों से पल-पल की खबरें ले रहे थे व दिशा-निर्देश दे रहे थे.
Advertisement
गोविंदपुर में जुलूस पर पथराव, लाठीचार्ज
गोविंदपुर: धार्मिक जुलूस के दौरान गोविंदपुर के गायडेहरा में बुधवार की शाम दो पक्षों में पथराव हुआ. इससे वहां भगदड़ मच गयी. गुस्साये लोगों ने पुलिस वाहन को पलट दिया. पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया गया. जिला से भारी संख्या में पुलिस बल आने के बाद हालात पर काबू पाया गया. समाचार लिखे जाने तक […]
गोविंदपुर: धार्मिक जुलूस के दौरान गोविंदपुर के गायडेहरा में बुधवार की शाम दो पक्षों में पथराव हुआ. इससे वहां भगदड़ मच गयी. गुस्साये लोगों ने पुलिस वाहन को पलट दिया. पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया गया. जिला से भारी संख्या में पुलिस बल आने के बाद हालात पर काबू पाया गया. समाचार लिखे जाने तक वहां तनाव बना हुआ था, लेकिन पुलिस कैंपिंग के कारण स्थिति नियंत्रण में है.
कैसे बिगड़ा माहौल : कम से कम पांच हजार लोगों का धार्मिक जुलूस गायडेहरा से जैसे ही चौक की ओर बढा, दूसरे समुदाय के कतिपय युवक-युवतियों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. इसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने भी पथराव किया. पूरी भीड़ उग्र हो गयी. मौजूद पुलिस की अपील जुलूस में शामिल लोग मानने नहीं लगे तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. भीड़ ने जवाबी पथराव जारी रखा. इससे अधिकारी घायल हो गये. पथराव शुरू करने वालों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम इसके बाद भीड़ ने पथराव शुरू करने वालों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ऊपर बाजार चौक को जाम कर दिया.
एसडीएम ने की थी विशेष बैठक
गायडेहरा में हर साल होनेवाले विवाद को लेकर एसडीएम राकेश कुमार ने सोमवार को बीडीओ कार्यालय में विशेष बैठक की थी. लोगों ने उनसे वहां पारा मिलिट्री की तैनाती की मांग की थी, परंतु एसडीएम ने कह दिया था कि पारा मिलिट्री फोर्स से गलत संदेश जायेगा. उनहोंने दोनों पक्षों से सावधानी बरतने की अपील की थी.
दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : सिटी एसपी
सिटी एसपी ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा. विधि-व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर स्थिति बिगाड़नेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
घर में घुस-घुस कर पुलिस ने की पिटाई
सैप जवानों ने जुलूस में शामिल लोगों पर बर्बरता से लाठियां चलायी. सैप ने ऊपर बाजार, बीच बाजार व लाल बाजार में सड़क के दोनों किनारे के घरों में घुस-घुसकर निर्दोषों पर लाठियां चलायी. लाठी चार्ज से ऊपर बाजार से लाल बाजार तक भगदड़ मच गयी. देखते ही देखते ऊपर बाजार से लेकर लाल बाजार गोविंदपुर की सभी दुकानें बंद हो गयीं. पथराव व लाठी चार्ज के कारण लोग घरों में दुबक गये.
ऊपर बाजार मसजिद के समीप पथराव में सीओ अनिल कुमार, बीडीओ संजीव कुमार, थानेदार शिवपूजन बहेलिया, एएसआइ एसएन तिवारी आदि चोटिल हो गये. घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी अंशुमान कुमार, एसडीएम राकेश कुमार, एडीएम विधि व्यवस्था राकेश दुबे, डीएसपी मुकेश महतो आदि दल बल के साथ पहुंचे. उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया. एसडीएम ने गोविंदपुर बाजार में माइक से शांति बनाये रखने की अपील की. जवानों ने सिटी एसपी व एसडीएम के साथ ऊपर बाजार मसजिद से थाना तक फ्लैग मार्च किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement