कतरास. कतरास कोयलांचल में रामनवमी धूमधाम से मनी गयी. कतरास बाजार में अखाड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उसमें महावीर दल, प्रताप दल के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेल प्रदर्शन किया. मौके पर पार्षद विनोद गोस्वामी, रामचंद्र ओहदार, मोहन प्रसाद लाला, कमलेश सिंह, राजेंद्र चौरसिया, डॉ स्वतंत्र कुमार,चंदन मोदक, विष्णु चौरसिया, उदय वर्मा, महेश अग्रवाल आदि थे.
छाताबाद में महावीर अखाड़ा दल शानदार अखाड़ा खेल का आयोजन किया. अखाड़ा दल छाताबाद से निकल कर थाना चौक व संकट मोचन मंदिर में अखाड़ा खेल दिखाये. मौके पर मो शहाबुद्दीन, प्रभात मिश्रा, मंजर आलम, पप्पू सिंह, डबलू साव, लखन विश्वकर्मा, मनोज लाला, चन्नू मेहता, डबलू साव, महेश पासवान आदि थे. थाना चौक में इस दल ने कतरास थानेदार सुषमा कुमारी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. मसजिद पट्टी मोड़ के पास घंटों अखाड़ा खेला गया. साथ भव्य झांकी भी निकाली गयी. विधायक ढुलू महतो ने अखाड़ा में पहुंच लाठी खेली. मौके पर श्यामकांत गुप्ता, दान सिंह, रघुनाथ हजारी, पिंटू गुप्ता, फिरोज रजा, बमबम शर्मा आदि थे. विधायक रामपूजन नगर गये, जहां अखाड़ा कमेटी ने उन्हें सम्मानित किया. बिलबेरा बस्ती में अखाड़ा खेल में विधायक ढुलू महतो को तलवार भेंट व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर लखन शर्मा, गुलेन मिस्त्री, विनोद शर्मा, अमित, मुन्ना, नीरज, अशोक सिंह, प्रिंस गुप्ता, आकाश लाला, हरि विश्वकर्मा, शिव शर्मा, मुन्ना चौहान, टुनटुन सिंह आदि थे.
सुरक्षा की थी चाक-चौबंद व्यवस्था : रामनवमी को लेकर कतरास में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी.दस दंडाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स जगह-जगह तैनात थी.ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दन संध्या समय थाना पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे.साथ में एडीएम विजय कुमार गुप्ता,बाघमारा डीएसपी प्रभात कुमार,बीडीओ गिरिजा नंद किस्कू,कतरास थानेदार सुषमा कुमारी मौजूद थे.
विधायक ने किया कैंप का उद्घाटन : शांति सद्भावना समिति द्वारा टाइम सेंटर के समीप प्राथमिक उपचार केंद्र सह पानी-शर्बत स्टॉक का उद्घाटन विधायक ढुलू महतो ने किया. अध्यक्षता अमित भगत व संचालन जावेद रजा ने किया. पचगढ़ी बाजार में माहुरी वैश्य मंडल एवं माहुरी नवयुवक संघ द्वारा शीतल पेयजल, शर्बत, चना की व्यवस्था की गयी थी. मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया. कतरास बाजार में राजेंद्र क्लब व चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से मेडिकल कैंप व शर्बत की व्यवस्था की गयी थी.
लोयाबाद में मुसलिम युवकों का रहा अहम योगदान : लोयाबाद. लोयाबाद क्षेत्र में रामनवमी धूमधाम से मनी. लोयाबाद चेंबर ऑफ कामर्स, मुसलिम कमेटी इलाका लोयाबाद, स्वैच्छिक रक्तदाता संघ द्वारा अखाड़ा दलों के लिए शर्बत की व्यवस्था की गयी थी. सफल बनाने में मुख्य रूप से थाना प्रभारी नीलेश कुमार, एसएन सिंह, आरपी यादव, ताला मरांडी, संजय कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश नोनिया, मुसलिम कमेटी इलाका लोयाबाद के महामंत्री असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, पार्षद महावीर पासी, पार्षद नंद दुलाल सेनगुप्ता, जगदीश चौधरी, रवि चौबे, अवधेश सिंह, राजीव रंजन, अनवर मुखिया, हरेंद्र चौहान, मंटू चौहान, सरफराज अहमद, निसार मंसूरी, मुन्ना खान, मनोज मुखिया आदि का योगदान रहा. फुलारीटांड़. मधुबन थाना क्षेत्र के नावागढ़, फुलारीटांड़, हरिजन टोला, सिनीडीह एवं मधुबन से अलग-अलग अखाड़ा निकाला गया. नावागढ़ मोड़ में प्रदर्शन देख रहे फुलारीटांड़ के वार्ड सदस्य अजय कुमार का भांजा समीर कुमार को चोट लगी. जिसका इलाज चल रहा है. महुदा. रामनवमी महुदा क्षेत्र में शांति व उल्लास के साथ मनायी गयी. बरोरा. बरोरा क्षेत्र में अखाड़ा खेल धूम-धाम के साथ संपन्न हो गया. सिजुआ. सिजुआ के कई इलाकों से अखाड़ा निकला. मौके पर पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व पार्षद प्यारेलाल महतो, रंजीत पासवान, बालेश्वर राय, सत्येंद्र प्रसाद आदि थे.