Advertisement
काम पर लौटे निगम कर्मी
धनबाद. मेयर व नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद निगम कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को समाप्त कर दी. सुबह में ही सफाई कर्मी काम पर लौट आये, लेकिन कार्यालय कर्मी अपने मांगों को लेकर अडिग थे. अपराह्न तीन बजे मेयर व नगर आयुक्त के साथ कर्मियों ने वार्ता की. नगर आयुक्त ने […]
धनबाद. मेयर व नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद निगम कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को समाप्त कर दी. सुबह में ही सफाई कर्मी काम पर लौट आये, लेकिन कार्यालय कर्मी अपने मांगों को लेकर अडिग थे. अपराह्न तीन बजे मेयर व नगर आयुक्त के साथ कर्मियों ने वार्ता की. नगर आयुक्त ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया.
इसके बाद सभी कर्मी काम पर लौट गये. वार्ता के दौरान अभियंता अमित कुमार, विकास कुमार, प्रवीण कुमार, जय प्रकाश आदि थे. हड़ताल का नेतृत्व कर रहे विकास कुमार ने कहा कि रामनवमी को देखते हुए हड़ताल समाप्त की गयी है.
मांगों पर सकारात्मक पहल होगी : नगर आयुक्त : नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि हड़ताली कर्मियों ने जो मांगें रखी है, उसपर सकारात्मक पहल होगी. मंगलवार को सुबह सफाई कर्मचारी काम पर लौट गये थे. कार्यालय कर्मियों की कुछ मांगें थी, जिसे सहानुभूति पूर्वक विचार का आश्वासन दिया गया है. वार्ता के बाद सभी ऑफिस कर्मी भी काम पर लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement