धनबाद: अनिबंधित फ्लैट ऑनर पर कार्रवाई होगी. निबंधन सचिव सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अवर निबंधन पदाधिकारी को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया है. सचिव श्री कुमार ने कहा कि जो अपार्टमेंट बन कर तैयार हो गये हैं.
लेकिन फ्लैट का निबंधन अब तक नहीं कराया गया है. वैसे फ्लैट ऑनर पर अपार्टमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई करें.
निबंधन सचिव के निर्देश पर अवर निबंधन धनबाद सहदेव मेहरा ने अपार्टमेंट की सूची तैयार कर नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. श्री मेहरा ने बताया कि जिले में सैकड़ों अपार्टमेंट हैं. लेकिन फ्लैट ऑनर रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं. प्रथम चरण में सभी फ्लैट ऑनर को नोटिस जारी किया जा रहा है. इसके बाद अपार्टमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.