व्हाट्सएप पर जस्टिस फॉर नीरज करके ग्रुप बनाया गया है. इसमें नीरज हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग हो रही है. अभियान का नेतृत्व कर रहे नीरज के साथी नयी दिल्ली पहुंच गये हैं. कानूनविदों की सलाह ले रहे हैं. एक हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. इस मांग पत्र को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को सौंपेंगे. अगर पीएमओ से सफलता नहीं मिली तो कोर्ट का सहारा लेंगे.
Advertisement
सीबीआइ जांच के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू
धनबाद. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की मुहिम अब कोयलांचल के बाहर भी तेज हो गयी है. दिवंगत कांग्रेस नेता के साथियों ने सोशल साइट पर जस्टिस फॉर नीरज के बैनर तले अभियान शुरू किया है. एक ग्रुप नयी दिल्ली में इस मामला को आगे बढ़ाने के लिए कैंप […]
धनबाद. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की मुहिम अब कोयलांचल के बाहर भी तेज हो गयी है. दिवंगत कांग्रेस नेता के साथियों ने सोशल साइट पर जस्टिस फॉर नीरज के बैनर तले अभियान शुरू किया है. एक ग्रुप नयी दिल्ली में इस मामला को आगे बढ़ाने के लिए कैंप किये हुए हैं.
हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी आगरा से बीटेक करने वाले नीरज सिंह के साथी इस घटना से काफी मर्माहत हैं. नीरज ने सत्र 1997-2001 के बीच यहां बीटेक किया था. कॉलेज में काफी लोकप्रिय थे. पिछले वर्ष कॉलेज के हुए एलुमनी समारोह में नीरज सिंह को सम्मानित भी किया गया था. उनके साथ पढ़े व उनके सीनियर्स व जूनियर भी इस मुहिम में लग गये हैं.
व्हाट्सएप पर जस्टिस फॉर नीरज करके ग्रुप बनाया गया है. इसमें नीरज हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग हो रही है. अभियान का नेतृत्व कर रहे नीरज के साथी नयी दिल्ली पहुंच गये हैं. कानूनविदों की सलाह ले रहे हैं. एक हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. इस मांग पत्र को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को सौंपेंगे. अगर पीएमओ से सफलता नहीं मिली तो कोर्ट का सहारा लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement