डैम में फिलहाल करीब 16 फुट से अधिक पानी है. मजदूर कॉलोनियों में फिलहाल दो टाइम जलापूर्ति की जा रही है. भविष्य में पानी समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी की जा रही है.
Advertisement
जमुनिया डैम का जलस्तर लगातार घटने से बढ़ी चिंता
बाघमारा. ब्लॉक दो क्षेत्र की जमुनिया डैम का जलस्तर सात फुट घट गया है. नदी में पानी का बहना बंद हो गया है. चैत माह में यह हाल है तो वैशाख व ज्येष्ठ माह की गरमी में क्या होगा. तेजी से जलस्तर घटना चिंता का विषय है. हालांकि एरिया असैनिक अभियंता कुंदन कुमार का कहना […]
बाघमारा. ब्लॉक दो क्षेत्र की जमुनिया डैम का जलस्तर सात फुट घट गया है. नदी में पानी का बहना बंद हो गया है. चैत माह में यह हाल है तो वैशाख व ज्येष्ठ माह की गरमी में क्या होगा. तेजी से जलस्तर घटना चिंता का विषय है. हालांकि एरिया असैनिक अभियंता कुंदन कुमार का कहना है कि तीन माह तक जलापूर्ति में कमी नहीं होगी. भविष्य में क्या होगा यह आकलन करना मुश्किल है.
चिंतित हैं लोग
सुरक्षा व सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल मिश्रा, योगेंद्र सिंह, गिरीश शर्मा, मनोज सिंह, सुरेंद्र यादव, लगनदेव यादव, बैजनाथ यादव, उमा सिंह, नकुल महतो व सुरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि जब से डैम का निर्माण हुआ है, तब से आज तक सही ढंग से गाद की सफाई नहीं हुई है. पिछले वर्ष मई में डैम सूख गया था. इस वर्ष गरमी के दस्तक देते ही डैम का जलस्तर घटना चिंता का विषय है. दूसरी ओर कतरास जलापूर्ति के लिए हुरसोडीह के पास नदी में पानी को रोक दिया गया है. यह एक बड़ी समस्या है. इसके लिए जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को हस्तक्षेप करना जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement