10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने गुड्डू व आदित्य का बयान दर्ज किया

धनबाद. नीरज सिंह के अनुज अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह तथा घटना के एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी आदित्य राज का बयान शुक्रवार को दर्ज किया गया. सरायढेला थानेदार अरविंद कुमार व चिरकुंडा थानेदार सह हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी रघुकुल पहुंचे. पहले गुड्डू का बयान दर्ज किया. गुड्डू ने प्राथमिकी का समर्थन किया. घटना के कारण समेत […]

धनबाद. नीरज सिंह के अनुज अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह तथा घटना के एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी आदित्य राज का बयान शुक्रवार को दर्ज किया गया. सरायढेला थानेदार अरविंद कुमार व चिरकुंडा थानेदार सह हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी रघुकुल पहुंचे. पहले गुड्डू का बयान दर्ज किया. गुड्डू ने प्राथमिकी का समर्थन किया. घटना के कारण समेत अन्य जानकारी भी पुलिस को दी. पूछताछ में आदित्य राज ने भी प्राथमिकी का समर्थन किया. आदित्य ने कहा कि वह फॉर्च्यूनर में ड्राइवर की पीछे वाली सीट पर बैठा था. उसे हाथ में गोली लगी है. उसने रटा-रटाया जवाब दिया. सभी का मोबाइल कॉल डिटेल निकाला गया है. वादी व गवाह का भी मोबाइल कॉल डिटेल पुलिस ने निकाला है.
कारू सिंह पर कई अापराधिक मामले
झरिया थानेदार उपेंद्रनाथ राय ने बताया कि दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. वैसे तीनों कई मामलों के आरोपित हैं. कारू सिंह उर्फ आकाश सिंह को बेल दे दी गयी है. कारू पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुका है. वर्ष 2009 में झरिया की ऊपरकुल्ही में किड्स गार्डन स्कूल के समीप जोड़ापोखर निवासी सरदार पुरुषोत्तम सिंह व अामलापाड़ा निवासी जयंत गोप की हत्या में आरोपी है. शशि पासवान मासस नेता बिंदा पासवान का करीबी माना जाता है. उस पर मारपीट का मामला दर्ज है. वहीं अविनाश सिंह जमसं कुंती गुट के नेता व भाजयुमो नेता अभिषेक सिंह का बड़ा भाई है.
ठोस साक्ष्य मिले हैं : एडीजी
धनबाद. एडीजी सीआइडी अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीते चार दिनों के दौरान जांच में कई नयी जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं. संबंधित जानकारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस जल्द ही मामले की तह तक पहुंचेगी. झरिया, धनबाद, सरायढेला, कतरास समेत कई स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी है. झरिया से तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. संदेह के आधार पर कई अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए लाया गया है. अलग-अलग टीम ने संबंधित लोगों से पूछताछ की है. जांच टीम को सही व सटीक जानकारी मिल रही है. अभी जानकारियों को सार्वजनिक करने से अनुसंधान पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है.
बिहार व यूपी जा सकती है पुलिस टीम
एडीजी ने बताया कि अभी तक जो क्लू मिले हैं, उसके आधार पर पुलिस बिहार व यूपी भी जा सकती है. लोकल लिंक व हत्या के कारणों के बारे में जो तथ्य सामने आये हैं, उससे कड़ी जोड़ी जा रही है.
पुलिस को लगातार हत्याकांड में अहम जानकारी मिल रही है. जानकारी के आधार पर पुलिस को कई तरह के ठोस साक्ष्य मिले हैं. पुलिस हत्या की एफआइआर के अलावा एक अन्य बिंदू को भी अनुसंधान के केंद्र में रखे हुए है. लोकल लिंक के गिरफ्त में आते ही मामले का खुलासा हो जायेगा. बिहार व यूपी पुलिस से मदद मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें