Advertisement
झरिया विधायक को करें गिरफ्तार : केएन त्रिपाठी
धनबाद: झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में नामजद झरिया विधायक संजीव सिंह समेत सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है. गुरुवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में त्रिपाठी ने कहा कि नीरज सिंह की लोकप्रियता बढ़ गयी थी और […]
धनबाद: झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में नामजद झरिया विधायक संजीव सिंह समेत सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है. गुरुवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में त्रिपाठी ने कहा कि नीरज सिंह की लोकप्रियता बढ़ गयी थी और वह अपने घर का मुखिया था. ऐसे में उसकी हत्या राजनीतिक हत्या है.
सीआइडी लीपापोती करनेवाला विभाग: उन्होंने कहा कि हत्याकांड की जांच का जिम्मा सीआइडी को दिया गया है जो झारखंड सरकार का लीपापोती विभाग है. यह विभाग आज तक पांच प्रतिशत केस का उदभेदन नहीं कर पाया है. उनकी मांग है कि पूरे मामले की जांच सीबीआइ से करवायी जाये. इसके लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सरकार से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा. दिन दहाड़े बीच सड़क पर चार लोगों की हत्या हो गयी और पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर पायी है जबकि पुलिस पर प्रति माह करोड़ों रुपया खर्च होता है. ऐसी पुलिस का रहने से क्या फायदा.
बंधाया ढांढ़स : केएन त्रिपाठी पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह और अशोक यादव के परिजनों से भी मिले और उन्हें ढांढ़स बंधाया. जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, रविंद्र वर्मा के अलावा अन्य कांग्रेस के नेता साथ थे.
नीरज के परिवार को मिले सुरक्षा
पूर्व मंत्री ने कहा कि नीरज सिंह की जान को खतरा था. उनके अनुज डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने भी सुरक्षा गार्ड की मांग सरकार के पास रखी थी. लेकिन उस परिवार को सुरक्षा नहीं दी गयी, जिसका अंजाम सामने है. जिला प्रशासन भी इसमें अपनी मनमर्जी करता है. अब दोनों भाइयों को पुलिस सुरक्षा दें. उसके घर पर हाउस गार्ड की व्यवस्था करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement