10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह अमर रहे के नारों से गूंजा पुटकी क्षेत्र

पुटकी: पुटकी, मुनीडीह, भागाबांध व करकेंद क्षेत्र में बंद असरदार रहा. समर्थक नीरज सिंह अमर रहे के नारे लगा रहे थे. पुटकी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अलविनुश बाड़ा दल बल के साथ सुबह से ही सड़क पर मुस्तैद थे. पुटकी में बंद समर्थकों में धनबाद प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दीपक सिंह, रामनाथ सिंह, शाहरूख खान, रामबिलास […]

पुटकी: पुटकी, मुनीडीह, भागाबांध व करकेंद क्षेत्र में बंद असरदार रहा. समर्थक नीरज सिंह अमर रहे के नारे लगा रहे थे. पुटकी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अलविनुश बाड़ा दल बल के साथ सुबह से ही सड़क पर मुस्तैद थे.

पुटकी में बंद समर्थकों में धनबाद प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दीपक सिंह, रामनाथ सिंह, शाहरूख खान, रामबिलास राम, डीपी लाल, बबलू पालित, हीरालाल शर्मा, अमित मोदक (अधिवक्ता ), कयूम खान, दिनेश पासवान, इफ्तेखार आलम, अफताब आलम, मो टीपू, जगरनाथ महतो, श्रवण पासवान, धर्मेंद्र साव, श्यामलाल महतो, शमशुल अंसारी, सुभाष पासवान, संदीप पासवान, अक्षयवर प्रसाद, राजीव गोप, रंजीत गोप,मो मुमताज, मुकेश सिंह आदि, जबकि मुनीडीह में कांग्रेस नेता विजय पासवान और जमसं नेता सुधीर सिंह के नेतृत्व में बंद को सफल बनाया गया. भागाबांध में कयूम खान, आजाद खान, बिशु महतो, झिल्लू सिंह, जलेश्वर महतो आदि जबकि गोपालीचक में बीडी सिंह,मंटू सिंह,भोला कुमार राम,रवि कुमार,राजकुमार पासवान आदि सक्रिय रहे.

केंदुआ. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से बुलायी गयी बंदी केंदुआडीह थाना क्षेत्र में असरदार रही. झामुमो, राजद, बसपा, वामपंथी पार्टियों सहित अन्य विपक्षी दलों ने भी बंद का समर्थन किया. बंद समर्थक सुबह नौ बजे से ही सड़कों पर उतरने लगे थे. हालांकि व्यवसाइयों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखी. केंदुआ सिनेमा हाॅल के समीप धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर सड़क पर टायर जला कर समर्थक जमे थे. केंदुआ में बंद को सफल बनाने में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह व्यवसायी वासुदेव गुप्ता, श्रीराम चौरसिया, संजय जायसवाल, सेवालाल सोनकर, जयप्रकाश चौहान, बिट्टू सिंह, अवधेश पासवान, संजय शर्मा, अजय यादव, नारायण गुप्ता आदि थे. गंसाडीह में नीरज समर्थकों ने सड़क पर तार बांध कर तथा गोधर मोड़ पर कांग्रेस समर्थकों ने मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर रखा था. गोधर 15 नंबर व 26 नंबर में नीरज समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाया. मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना पर 11.30 बजे धनबाद एसडीओ महेश संथालिया व डीएसपी डीएन बंका पहुचे. इस दौरान जयप्रकाश चौहान, राजा यादव, सुधीर राम, कटिमन राम आदि ने नीरज सिंह के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की. श्री संथालिया ने उन्हें समझाते हुए धैर्य रखने और प्रशासन का सहयोग करने की बात कही. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया.
दुर्गंध की सूचना पर पुलिस परेशान
बंद के दौरान केंदुआडीह पुलिस को सिनेमा हाॅल के समीप लंबे समय से बंद पड़े किसी घर से दुर्गंध आने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी और उक्त मकान में पहुंचकर जांच की. यहां पुलिस के पहुंचते ही लोगों का हुजूम जुट गया. काफी खोजबीन के बाद पुलिस को वहां एक मरी हुई बिल्ली मिली. बंद के दौरान कुसुंडा क्षेत्र के गोधर 14 नंबर स्थित लोडिंग प्वाइंट में लोडिंग नहीं हुई. एक भी ट्रक लोडिंग के लिए गोधर व कुसुंडा नहीं पहुंचा. कुसुंडा साइडिंग व बीएनआर साइडिंग जानेवाली ट्रांसपोर्टिंग भी बंद रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें