धनबाद : पॉलिटेक्निक गेट से मटकुरिया तक नाला के ऊपर पीसीसी सड़क बनेगी. बैंक मोड़ से रांगाटांड़ तक जाम को देखते हुए वैकल्पिक पथ बनाने की योजना हैै. इस बाबत शनिवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने पॉलिटेक्निक गेट से लेकर पांडरपाड़ा तक का निरीक्षण किया. मेयर ने कहा कि शुक्रवार को वैकल्पिक पथ के लिए डीआरएम से लंबी बातचीत हुई. डीआरएम ने सड़क निर्माण में सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है. रेलवे ट्रैक फोर लेन होना है.
बैंक मोड़ से श्रमिक चौक तक हर दिन जाम लगा रहता है. वैकल्पिक पथ बनने से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी. पॉलिटेक्निक गेट से पांडरपाला होते हुए मटकुरिया तक जो नाला बहता है. उसी नाला के ऊपर सड़क बनाने का प्रस्ताव है. पिछले दिनों जिंफ्रा ने नाला का सर्वे भी किया था. डीआरएम ने रेलवे ट्रैक के नीचे आरयूबी के लिए एनओसी देने का आश्वासन दिया है. इस योजना को धरातल पर उतारा जायेगा. जल्द कंसल्टेंट बहाल किये जायेंगे. कंसल्टेंट के सर्वे रिपोर्ट के बाद आगे टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. निरीक्षण के दौरान पार्षद अशोक पाल भी थे.