उन्होंने इनमोसा के अपर महामंत्री (बीसीसीएल) कुश कुमार सिंह द्वारा रखी पांच सूत्री मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया़ मांगों में इनमोसा सदस्यों को सुरक्षा समिति में शामिल करने, माइनिंग सरदार-ओवरमैन की कमी दूर करने, माइनिंग स्टाफ की पदोन्नति आदि शामिल हैं. कुसुंडा जीएम देवेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में खुद को कंपनी का मालिक मानकर काम करने की अपील की.
तभी कंपनी व कर्मचारियों की तरक्की होगी. मौके पर कुसुंडा एजीएम आरके निगम, एरिया प्लानिंग ऑफिसर पीके मिश्रा, एरिया सेल्स ऑफिसर राकेश रंजन, पीओ निखिल बी त्रिवेदी, एके शर्मा, सतेंद्र सिंह, एमके राय, अशोक सिन्हा के अलावा इनमोसा के वीएस पांडेय, विजेंद्र सिंह, एमपी चौहान, केके नोनिया, शिव शंकर महतो, अनवर हुसैन, शंभु चौहान, अशोक सिंह, नीतीश सिंह, मनोज पांडेय, नवनीत सिंह, वाइके सिंह, ओम प्रकाश, रवि ओंकार आदि थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर महामंत्री कुश कुमार सिंह ने की. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अजित सिंह ने किया.