टीम ने सुबह चार बजे ही कारीटांड़ में अवैध रूप से चालान काटे जाने वाले कार्यालय की घेराबंदी की और छापामारी शुरू कर दी. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. भनक लगते ही फरजी चालान काटने वाले संदीप कुमार व विजय सिंह, अजय चौधरी व जानकी महतो फरार हो गये.
उनका सहयोगी आनंद कुमार पकड़ा गया. दूसरी ओर, बालू लदे वाहनों के चालकों में भी भगदड़ मच गयी. जब्त वाहनों को पुलिस टीम ने राजगंज पलटनटांड़ में लाकर खड़ा कर दिया. छापामारी के बाद पकड़े गये वाहनों के चालकों व मालिकों ने एकजुट होकर खूब हंगामा मचाया. उनका कहना था कि उन्हें नाहक फंसाया जा रहा है. वे लोग बकायदा कारीटांड़ में संदीप कुमार एंड कंपनी से चालान कटवा कर चलते हैं, फिर उनलोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है. यदि चालान फरजी काटा जा रहा था तो चालान काटने वाले पर कार्रवाई हो.