10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगंज में फर्जी चालान बालू लदे 36 वाहन जब्त

राजगंज. सिटी एसपी के एसओजी ने बुधवार अलसुबह राजगंज के कारीटांड़ में छापामारी कर गुजर रहे फरजी चालान पर अवैध बालू लदे 36 ट्रैक्टर व 407 वाहनों को जब्त किया. इसके बाद चालकों ने हंगामा किया. माइनिंग विभाग के अधिकारी राकेश दुबे ने राजगंज आकर जब्त ट्रैक्टर व लदे बालू के संबंध में जांच शुरू […]

राजगंज. सिटी एसपी के एसओजी ने बुधवार अलसुबह राजगंज के कारीटांड़ में छापामारी कर गुजर रहे फरजी चालान पर अवैध बालू लदे 36 ट्रैक्टर व 407 वाहनों को जब्त किया. इसके बाद चालकों ने हंगामा किया. माइनिंग विभाग के अधिकारी राकेश दुबे ने राजगंज आकर जब्त ट्रैक्टर व लदे बालू के संबंध में जांच शुरू कर दी है.

टीम ने सुबह चार बजे ही कारीटांड़ में अवैध रूप से चालान काटे जाने वाले कार्यालय की घेराबंदी की और छापामारी शुरू कर दी. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. भनक लगते ही फरजी चालान काटने वाले संदीप कुमार व विजय सिंह, अजय चौधरी व जानकी महतो फरार हो गये.

उनका सहयोगी आनंद कुमार पकड़ा गया. दूसरी ओर, बालू लदे वाहनों के चालकों में भी भगदड़ मच गयी. जब्त वाहनों को पुलिस टीम ने राजगंज पलटनटांड़ में लाकर खड़ा कर दिया. छापामारी के बाद पकड़े गये वाहनों के चालकों व मालिकों ने एकजुट होकर खूब हंगामा मचाया. उनका कहना था कि उन्हें नाहक फंसाया जा रहा है. वे लोग बकायदा कारीटांड़ में संदीप कुमार एंड कंपनी से चालान कटवा कर चलते हैं, फिर उनलोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है. यदि चालान फरजी काटा जा रहा था तो चालान काटने वाले पर कार्रवाई हो.

इस संबंध में सिटी एसपी ने कहा कि अवैध बालू उत्खनन व फरजी चालान काटने की सूचना पर उक्त कार्रवाई की गयी है. डीएमओ प्रदीप साहू ने कहा कि छापामारी की सूचना मिली है. विभागीय जांच चल रही है. सभी गाड़ी जब्त है. चालान के लिए प्रति गाड़ी 250 रुपये लिये जाते थे. पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें