17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चढ़ने लगा फगुआ का रंग, होली गीतों पर झूमने लगे लोग

होली को लेकर कोयलांचल का माहौल होलियाना होने लगा है. एक ओर जहां जगह-जगह होली मिलन समारोह व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शांति समिति की बैठक भी की जा रही है. फिजां में जोगीरा सारा रारा रा…, रंग बरसे…, आदि गीत गूंजने […]

होली को लेकर कोयलांचल का माहौल होलियाना होने लगा है. एक ओर जहां जगह-जगह होली मिलन समारोह व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शांति समिति की बैठक भी की जा रही है. फिजां में जोगीरा सारा रारा रा…, रंग बरसे…, आदि गीत गूंजने लगे है. कपड़ों की दुकानों से लेकर आम दुकानों में लोगों की भीड़ जुटने लगी है. विभिन्न बाजारों में भी पिचकारियों और रंगों के बाजार की रंगत दिखने लगी है.
धनबाद. धनबाद रेल मंडल मुख्यालय के टिकट चेकिंग स्टॉफ ने रविवार को रेलवे ग्राउंड में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. मौके पर एक-दूसरे को गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दी गयी. नेतृत्व सीनियर डीसीएम आशीष कुमार ने किया. मौके पर सीनियर कमांडेंट डॉ एएन झा, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर डीओएम प्लानिंग आरके रौशन, सीनियर सी एंड डब्लू आरडी मौर्या, सीआइटी जेके श्रीवास्तव, नितेश रंजन, रंजीत कुमार, आरके महता, केपी सिन्हा, एके पांडेय, सीआरएस एके झा, जितेंद्र कुमार, एके मांझी सहित दर्जनों कर्मी थे.
बरवाअड्डा. बरवाअड्डा थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुखिया साधु हाजरा, मुरली महतो, बलदेव महतो, रामाशंकर बराट, सुनील शर्मा, हरेंद्र रजक, खिरोद गोप, नईमुद्दीन अंसारी, क्यूम अंसारी, वीरेंद्र हाजरा, श्याम किशोर तिवारी समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
धनबाद. राजपूत विचार मंच केंद्रीय कमेटी की ओर से रविवार को बरमसिया मोड़ पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष बैजनाथ सिंह तथा संचालन महामंत्री निर्मल सिंह ने किया. समारोह में प्रदीप सिंह, यमुना सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह आदि थे़ इस दौरान महामूर्ख सम्मेलन की अध्यक्षता मंच के संयोजक यमुना प्रसाद सिंह ने की. इस दौरान कई हास्य कविताएं पेश की गयी. समारोह में कौशल सिंह, जितेंद्र सिंह, डॉ निलेश सिंह, गुड्डा सिंह, विनय सिंह, अनिल सिंह आदि सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें