21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड आंदोलन में शामिल सभी लोगों को मिले सम्मान

झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के सम्मेलन में उठी मांग धनबाद : झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मेलन रविवार को झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के बैनर तले रविवार को सरायढेला के शिव मंदिर परिसर में हुआ. अध्यक्षता दुर्गाचरण महतो ने की. मौके पर मांग की गयी कि सरकार आंदोलन से जुड़े सभी लोगों को चिह्नित कर सम्मान दे. सम्मेलन में […]

झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के सम्मेलन में उठी मांग
धनबाद : झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मेलन रविवार को झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के बैनर तले रविवार को सरायढेला के शिव मंदिर परिसर में हुआ. अध्यक्षता दुर्गाचरण महतो ने की. मौके पर मांग की गयी कि सरकार आंदोलन से जुड़े सभी लोगों को चिह्नित कर सम्मान दे. सम्मेलन में धनबाद समेत हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह के आंदोलनकारियों ने भाग लिया.
किसने क्या कहा : लालू साेरेन ने पिछली सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि अगर वे लोग सही ढ़ंग से कार्य करते तो झारखंड की दिशा और दशा दोनों सुधर जाती. परंतु ऐसा कुछ नहीं किया.
पूर्व सांसद सूरज मंडल ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी बने और उन्होंने आदवासी-मूलवासी की खाई को पाट दिया. दूसरे मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा बने, उन्होंने भी कुछ नहीं किया. तीसरा मुख्यमंत्री गैर आंदोलनकारी मधु कोड़ा बने. उन्होंने भी सिर्फ अपना फायदा किया. शिबू सोरेन मुख्यमंत्री बने तो उन्हें कहा गया कि आंदोलनकारियों को पेंशन दी जाये. लेकिन उन्होंने भी अपने परिवार के अलावा किसी का विकास नहीं किया. पूर्व पार्षद गणपत महतो ने कहा कि आंदोलनकारियों को सम्मान नहीं दिला पाने के कारण कई लोग जेएमएम से क्षुब्ध हैं़
संचालन समिति का गठन: आंदोलन को धारदार बनाने के लिए एक संचालन समिति बनायी गयी जिसमें सूरज मंडल, लालू सोरेन, बेनीलाल महतो, राजू हाड़ी, अंजू सरकार, गणपत महतो, खेदन महतो, धानेश्वर विद्यार्थी, काशीनाथ केवट, मो एकरामउद्दीन, दिगंबर महतो, दिलीप कुमार महतो, सुनील टुडू, अविनाश महतो, कृष्णा थापा, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, जुबैर आलम, धानो सोरेन, भोला साव को शामिल किया गया है.
ये थे उपस्थित: सुखलाल सोरेन, ज्योति लाल महतो, अविनाश कुमार, लखन लाल महतो, सोना राम महतो, सुलेमान अंसारी, नंद किशोर दास, भीम मास्टर, हीरालाल महतो, अनूप कुमार पांडेय, दिलीप कुमार महतो, मुन्ना खान, मधुसूदन सिंह, एनके सिंह, दयानंद साेरेन, कार्तिक महतो, मदन दास, जालेश्वर महतो, रेंघू साव, तारापदो महतो, भूषण महतो, सविता देवी, पार्वती देवी, मालती देवी़ मीना देवी, अमीना, शीला देवी, फूल कुमारी, रीता देवी, पिंकी देवी, मंजू देवी आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें