21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश को एकजुट करती है हिंदी : जीएम

धनबाद. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति धनबाद की ओर से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के सहयोग से जगजीवन नगर स्थित कल्याण भवन में राजभाषा तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर महाप्रबंधक (राजभाषा) राजपाल यादव ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए हिंदी का महत्वपूर्ण स्थान है. हम सबका दायित्व है […]

धनबाद. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति धनबाद की ओर से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के सहयोग से जगजीवन नगर स्थित कल्याण भवन में राजभाषा तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर महाप्रबंधक (राजभाषा) राजपाल यादव ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए हिंदी का महत्वपूर्ण स्थान है.

हम सबका दायित्व है कि हम अपने कार्यालय में शत प्रतिशत हिंदी का प्रयोग करें. बीएसएनएल के महाप्रबंधक गौतम कर ने कहा कि बीएसएनएल सदैव हिंदी के प्रयोग में अग्रणी रहता है. बीसीसीएल के महाप्रबंधक (एचआरडी) विकास कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक काम हिंदी में करें.

कार्यशाला तीन सत्र में आयोजित की गयी थी. प्रथम सत्र में नराकास के सचिव दिलीप कुमार सिंह ने तकनीकी क्षेत्र में हिंदी के विकास विषय पर व्याख्यान दिया. द्वितीय सत्र में उदयवीर सिंह द्वारा डिजिटल हिंदी-टूल्स एवं सॉफ्टवेयर विषय पर व्याख्यान दिया गया. वहीं तृतीय सत्र प्रयोगात्मक रहा. कार्यशाला को सफल बनाने में बीएसएनएल के संजल कुमार गुप्ता, बीसीसीएल के आरएन विश्वकर्मा, सीबी प्रसाद, महेंद्र कुमार सिंह, यूएन तिवारी, अनिरुद्ध नोनिया आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें