बैठक में श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने ग्रेच्युटी की राशि 20 लाख रुपये किये जाने पर सहमति जतायी. लेकिन सिलिंग के संबंध में उन्होंने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा. मजदूर नेताओं ने ग्रेच्युटी की गणना 15 दिन की बजाय 30 दिन पर करने की मांग की. नेताओं ने कहा कि 15 दिन पर गणना करने से कोयला कर्मियों को 20 लाख का फायदा नहीं मिल पायेगा.
मजदूर संगठनों ने ग्रेच्युटी से सिलिंग हटाने का मांग करते हुए इसे एक जनवरी 2016 से लागू करने की भी मांग की. बैठक में विभिन्न केंद्रीय श्रमिक संगठनों के अलावा इंप्लायर प्रतिनिधि (चीफ एग्जिक्यूटिव), केंद्र व राज्य सरकार के प्रतिनिधि उपस्थित थे. गुरुवार की बैठक में लिये गये निर्णय को सरकार जल्द ही कैबिनेट में ले जायेगी. कैबिनेट में इसे पास कराने के बाद अप्रैल माह में शुरू होने वाले संसद के दूसरे सत्र में इसे पेश किया जायेगा. संसद में ग्रेच्युटी एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव लाकर इसे संसद से पास कराया जायेगा. जिसके बाद यह लागू हो जायेगा. आज बैठक में श्रम मंत्री ने मजदूर संगठन से जुड़े नेताओं को आश्वस्त किया कि कैबिनेट से पास कराने के बाद अप्रैल में शुरू होने वाले संसद के सत्र में इसे पारित करा लिया जायेगा.