इसके बाद पुलिस ने लाठी भांज कर लोगों को तितर-बितर किया. मामला बिगड़ते देख जोड़ापोखर थानेदार ने घटना की सूचना सिंदरी डीएसपी को दी. उसके बाद कई थानों की पुलिस पहुंच गयी.
Advertisement
भीड़ पर पुलिस ने भांजी लाठियां, कई लोग घायल
भौंरा/जोड़ापोखर: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की पूर्णाडीह बस्ती के ग्रामीणों ने तीन लोगों की सुरक्षा गार्डों द्वारा पिटाई की जाने के विरोध में गुरुवार को टाटा स्टील झरिया डिवीजन के जामाडोबा वाशरी गेट (जूता गेट) पर जम कर हंगामा किया. हंगामे के दौरान निजी सुरक्षा बल, पुलिस व ग्रामीणों में नोकझोंक हुई. तोड़फोड़ की गयी. इसके […]
भौंरा/जोड़ापोखर: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की पूर्णाडीह बस्ती के ग्रामीणों ने तीन लोगों की सुरक्षा गार्डों द्वारा पिटाई की जाने के विरोध में गुरुवार को टाटा स्टील झरिया डिवीजन के जामाडोबा वाशरी गेट (जूता गेट) पर जम कर हंगामा किया. हंगामे के दौरान निजी सुरक्षा बल, पुलिस व ग्रामीणों में नोकझोंक हुई. तोड़फोड़ की गयी.
कैसे घटी घटना : खेत पर काम करने जा रहे पूर्णाडीह के तीन ग्रामीणों मनोज महतो, रंजीत महतो, गौरीनाथ महतो को टाटा जामाडोबा वाशरी गेट के सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया. इसके बाद ग्रामीण व निजी सुरक्षा गार्डों के बीच नोकझोंक हुई. सुरक्षा गार्डों ने तीनों की पिटाई कर घटना की सूचना जोड़ापोखर थाना को दी. जोड़ापोखर थानेदार जयकृष्ण ने पहुंच कर तीनों को हिरासत में ले लिया. इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और कंपनी के खिलाफ में नारेबाजी की और वाशरी गेट को जाम कर दिया. नेतृत्व आजसू नेता वीरेंद्र निषाद , रामप्रसाद, रीता देवी आदि ने किया. विस्फोटक स्थिति को देखते हुए प्रबंधन ने अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया. डीएसपी विकास कुमार पांडेय भी पहुंचे. उसके कारण वाशरी गेट पुलिस छावनी में तबदील हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement