धनबाद: प्रभात खबर का तीन दिवसीय (17 से 19 फरवरी) कंज्यूमर फेस्ट शुक्रवार से जिला परिषद् मैदान में शुरू होगा. एसएसपी मनोज रतन चोथे मेला का उद्घाटन करेंगे. एसबीआइ के डीजीएम शेषराम वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक विमलेंदु विकास व बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक चंद्रशेखर सहाय विशिष्ट अतिथि होंगे. कंज्यूमर फेस्ट अपने आप में अनूठा होगा. यहां एक छत के नीचे सपनों का घर खरीदने का अवसर मिलेगा. यही नहीं आप अपनी मनपसंद कार की खरीदारी भी कर पायेंगे.
यहां फर्नीचर का ऐसा संग्रह उपलब्ध होगा जो आपको महानगरों में देखने को मिलता है. गारमेंट्स सेक्टर में लेटेस्ट फैशन का अनूठा संग्रह होगा. विभिन्न राज्यों के हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट व खादी के स्टॉल होंगे. यही नहीं यहां खरीदारी के साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था है. तीन दिनों तक चलने वाले कंज्यूमर फेस्ट में रंगारंग कार्यक्रम होंगे. मेला घूमने के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यहां खाने-पीने के भी कई स्टॉल होंगे. बच्चों के लिए फन गेम्स और भी बहुत कुछ होंगे. कंज्यूमर फेस्ट के टाइटल स्पांसर 99 बिल्डर व सूर्या रियलकॉन द्वारा संचालित है.
कंज्यूमर फेस्ट के निम्न पार्टनर हैं : जगरनाथ पूरम, द्वारिका सिटी, यूनाइटेड डेवलपर्स, मनोरमा एस्टेट प्रा. लि., अशोका बिल्डर्स डेवलपर्स, श्री बालाजी होम, आस्था डेवलपर्स, पेनोरामिक, स्टेट बैंक, अनिमेश निशान, रेनॉल्ट, मोबेल फर्नीचर, डेमरो, मां जगदंबा फर्नीचर, रॉयल इनफील्ड, श्री कृष्णा होम्स, नेक्सा मारुति, टॉपलिंक टॉयोटा, स्वाति सेल्स, नॉव एंड वाव, फ्लेयर बजाज, राजहंस फोर्ड, लिब्रा हुंडई, अदित्या हाउसिंग डेवलपर्स, हिंदुस्तान इंटरप्राइजेज.