धनबाद: नगर निगम की आउटसोर्सिंग कंपनी रितिका प्रिंटेक प्रा. लि. की कार्यप्रणाली से मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल नाखुश हैं. मेयर ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर उक्त कंपनी पर कार्रवाई का आग्रह किया है. पत्र में मेयर ने कहा है कि कंपनी एग्रीमेंट के अनुसार काम नहीं कर रही है. अाम जनता को बेवजह परेशान किया जा रहा है. एग्रीमेंट के मुताबिक रितिका प्रिंटेक को प्रोपर्टी टैक्स के लिए निगम के पांचों अंचल में डोर टू डोर जाकर प्रोपर्टी का एसेसमेंट करना है और टैक्स कलेक्शन कर निगम में जमा करना है.
यही नहीं कार्यालय अवधि में हेल्प डेस्क व दूरभाष सर्विस की व्यवस्था भी करनी थी. टैक्स कलेक्शन के पहले और बाद में टॉल फ्री नंबर से सर्विस देना था. जनता व एजेंसी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग एमपी 3 फॉरमेंट में निगम को समय -समय पर उपलब्ध कराना था. लेकिन एजेंसी ने ऐसा नहीं किया. फिल्ड में काम कर रहे रितिका के कर्मचारियों के फोटोग्राफ मांगे गये थे, लेकिन नहीं दिया. एग्रीमेंट के मुताबिक काम नहीं करने पर नगर आयुक्त द्वारा 29-01-15 को शो कॉज किया गया था. कंपनी ने एक साल बाद 8-2-16 को इसका जवाब दिया.
सिटी मैनेजर विजय को शो कॉज : मेयर ने सिटी मैनेजर विजय कुमार को शो कॉज किया है. उनपर काम में लापरवाही, समय पर लाभुकों को शौचालय का नहीं भेजने का आरोप है. गुरुवार को औचक जांच में लाभुकों ने मेयर से लंबे समय से शौचालय का पैसा उनके खाते में नहीं भेजे जाने की शिकायत की. इस पर मेयर ने सिटी मैनेजर विजय कुमार से जानकारी ली. जांच में पता चला कि सात हजार लाभुकों का पैसा एकाउंट में नहीं गया है. कारण पूछने पर सिटी मैनेजर ने एकाउंटेंट की शिथिलता बतायी. इस पर मेयर ने शो कॉज करते हुए शुक्रवार तक लाभुकों का पैसा उनके खाते में भेजने का निर्देश दिया.
टैक्स काउंटर भी गये मेयर : मेयर श्री अग्रवाल ने टैक्स कलेक्शन काउंटर पर भी गये. उन्होंने जनता की समस्या सुनी और त्वरित निदान करवाया. मेयर ने टैक्स दारोगा विंध्याचल यादव को कई निर्देश दिये.