10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन ने बनायी रणनीति

धनबाद: चिट हो या मोबाइल, ब्लूटुथ हो या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस. उसे लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश संभव नहीं होगा. मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2017 को लेकर केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था होगी. शिक्षक जहां छात्रों की जांच करेंगे वहीं शिक्षिकाएं छात्राओं की जांच करेंगी. इसके लिए हर परीक्षा केंद्र में एक कमरे की […]

धनबाद: चिट हो या मोबाइल, ब्लूटुथ हो या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस. उसे लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश संभव नहीं होगा. मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2017 को लेकर केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था होगी. शिक्षक जहां छात्रों की जांच करेंगे वहीं शिक्षिकाएं छात्राओं की जांच करेंगी. इसके लिए हर परीक्षा केंद्र में एक कमरे की भी व्यवस्था की जायेगी. उक्त बातें एसडीएम महेश संथालिया ने कही.

वह सोमवार को न्यू टाउन हॉल में परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केवल 40 प्रतिशत केंद्राधीक्षक ही यहां मौजूद हैं. इसलिए 16 फरवरी को पुन: बैठक करें. बीडीओ 15 फरवरी तक अपने केंद्राधीक्षकों की बैठक कर लें. परीक्षा के दौरान वीक्षक अपना पूरा नाम लिखेंगे, न कि शॉर्ट हस्ताक्षर करेंगे. पूरी सतर्कता बरतें. केंद्राधीक्षक अपने केंद्र के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. बैठक में डीइओ डॉ माधुरी कुमारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

जहां बाउंड्री नहीं, वहां करें घेराबंदी : एसडीएम श्री संथालिया ने टीएपी उवि तोपचांची, जिला स्कूल धनबाद, उच्च विद्यालय भौंरा, मध्य विद्यालय पुटकी, पीएनएम इंटर कॉलेज गोमो आदि केंद्रों, जहां चहारदीवारी नहीं है वहां खूंटा लगा कर घेराबंदी करने को कहा. केंद्र के 500 गज तक धारा 144 रहेगी. इस दौरान उवि पुटकी, एसडीएम सेकेंड्री स्कूल फूसबंगला, बोर्ड मवि टुंडी में पर्याप्त बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने की मांग की गयी.
अब 18 से दो पाली में परीक्षा : मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा अब 18 फरवरी से होगी. मैट्रिक की परीक्षा एक मार्च एवं इंटर की सात मार्च तक होगी. मैट्रिक की संगीत की परीक्षा पहली पाली में दो मार्च एवं हिंदी की परीक्षा तीन मार्च को होगी. वहीं इंटर की दूसरी पाली में जियोलॉजी की परीक्षा आठ मार्च एवं वोकेशनल की परीक्षा नौ मार्च को होगी. पहली पाली सुबह 9:45 से एक बजे एवं दूसरी पाली दो से 5:15 बजे तक होगी. मैट्रिक में 33,365 एवं इंटर में 27,090 परीक्षार्थी होंगे. मैट्रिक परीक्षा के लिए 98 एवं इंटर के लिए 77 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
केंद्रों पर यह होगी व्यवस्था : हर परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टैटिक दंडाधिकारी, हर दो से पांच केंद्रों पर एक गश्ती दल के प्रभारी दंडाधिकारी, सुरक्षित दंडाधिकारी, प्रखंड वार स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. लगभग 53 जोनल दंडाधिकारी के लिए एक पुलिस पदाधिकारी के साथ एक सेक्शन सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. हर केंद्र पर एक पुलिस पदाधिकारी के साथ एक सेक्शन सशस्त्र बल, लाठी बल एवं महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रश्नपत्र धनबाद आ चुके हैं. साक्षरता भवन को वज्रगृह बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें