17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहस्यमय परिस्थिति में महिला की मौत

धनबाद/भूली : जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ बाजार निवासी होटल संचालक सन्नी साव की पत्नी मालती देवी (28 वर्ष) की मौत शुक्रवार सुबह रहस्यमय परिस्थिति में हो गयी. मौत की सूचना पाकर पहुंचे मृतका के मायकेवालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए सन्नी साव के साथ मारपीट और असर्फी अस्पताल के पास […]

धनबाद/भूली : जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ बाजार निवासी होटल संचालक सन्नी साव की पत्नी मालती देवी (28 वर्ष) की मौत शुक्रवार सुबह रहस्यमय परिस्थिति में हो गयी. मौत की सूचना पाकर पहुंचे मृतका के मायकेवालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए सन्नी साव के साथ मारपीट और असर्फी अस्पताल के पास स्थित उसकी दुकान में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची धनबाद थाना की पुलिस ने मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
क्या है मामला : विष्णुगढ़ हजारीबाग निवासी द्वारिका साव की पत्नी जिरवा देवी ने बताया कि उनकी पुत्री मालती का विवाह सिजुआ बाजार निवासी सन्नी कुमार साव के साथ वर्ष 2007 में हुआ था. सन्नी कुमार साव असर्फी अस्पताल के पास होटल चलाता है. विगत 25 जनवरी को जब मालती मायके आयी थी तो बताया कि उसके ससुरालवालों ने पांच लाख रुपये की मांग की है. जब वह वापस ससुराल लौटी तो ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर लगातार उसे तंग करते थे.

गुरुवार की रात जब मालती के भाई ने उसे फोन किया तो सन्नी कुमार ने मालती के सो जाने की बात कही. फिर शुक्रवार को उसके ससुरालवालों ने पहले फोन कर सूचना दी कि मालती की तबीयत खराब है. उसे धनबाद के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. उसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो जाने की सूचना दी. मायके वाले जब असर्फी अस्पताल पहुंचे तो बेटी को मृत देख आक्रोशित हो गये और सन्नी से मारपीट करने लगे. उसकी दुकान में भी तोड़फोड़ की गयी. मामला बिगड़ता देख ससुरालवाले फरार हो गये. इसके बाद मालती के पिता ने शव उठाने से मना कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाया और शव का पोस्टमार्टम कराया.


इधर, मृतका के ससुरालवालों के अनुसार आज सुबह जब बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मालती नहीं जगी तो परिजनों ने उसे जगाने का प्रयास किया, पर वह नहीं उठी़ इस पर आनन-फानन में एक स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया. उसने मालती को मृत घोषित कर दिया. उसकी बात पर भरोसा नहीं होने पर परिजन उसे असर्फी अस्पताल ले गये. वहां भी उसे मृत बताया गया. इसके बाद पति सन्नी कुमार साव ने मालती के मायके वालों को इसकी सूचना दी. इसके बाद मायके वाले पहुंचते ही मारपीट और तोड़फोड़ करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें