गुरुवार की रात जब मालती के भाई ने उसे फोन किया तो सन्नी कुमार ने मालती के सो जाने की बात कही. फिर शुक्रवार को उसके ससुरालवालों ने पहले फोन कर सूचना दी कि मालती की तबीयत खराब है. उसे धनबाद के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. उसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो जाने की सूचना दी. मायके वाले जब असर्फी अस्पताल पहुंचे तो बेटी को मृत देख आक्रोशित हो गये और सन्नी से मारपीट करने लगे. उसकी दुकान में भी तोड़फोड़ की गयी. मामला बिगड़ता देख ससुरालवाले फरार हो गये. इसके बाद मालती के पिता ने शव उठाने से मना कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाया और शव का पोस्टमार्टम कराया.
इधर, मृतका के ससुरालवालों के अनुसार आज सुबह जब बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मालती नहीं जगी तो परिजनों ने उसे जगाने का प्रयास किया, पर वह नहीं उठी़ इस पर आनन-फानन में एक स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया. उसने मालती को मृत घोषित कर दिया. उसकी बात पर भरोसा नहीं होने पर परिजन उसे असर्फी अस्पताल ले गये. वहां भी उसे मृत बताया गया. इसके बाद पति सन्नी कुमार साव ने मालती के मायके वालों को इसकी सूचना दी. इसके बाद मायके वाले पहुंचते ही मारपीट और तोड़फोड़ करने लगे.