गोल्फ मैदान में लगा डिजिधन मेला. पांच हजार लोगों ने की शिरकत, बोले मंत्री सुदर्शन भगत
Advertisement
डिजिटल लेन-देन करें, विकास होगा
गोल्फ मैदान में लगा डिजिधन मेला. पांच हजार लोगों ने की शिरकत, बोले मंत्री सुदर्शन भगत जिला प्रशासन की ओर से डिजिधन मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कई जानकारी दी गयी. धनबाद : केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने गुरुवार को गोल्फ ग्राउंड में आयोजित डिजिधन मेला को संबोधित […]
जिला प्रशासन की ओर से डिजिधन मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कई जानकारी दी गयी.
धनबाद : केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने गुरुवार को गोल्फ ग्राउंड में आयोजित डिजिधन मेला को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद डिजिटल लेन-देन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी पहल है. इससे भारत की अर्थ-व्यवस्था में सुधार होगा. टैक्स सरकार तक पहुंचेगा और विकास कार्य में तेजी आयेगी. इससे काला धन एवं भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जा सकती है. कैशलेस खरीदारी करने पर सारा हिसाब सरकार के पास खुद ब खुद आ जायेगा. डिजिटल युग में आधार से जुड़िए, अब बैंक हो या राशन दुकान सभी जगह इसकी जरूरत होगी. कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाये गये हैं.
प्रधानमंत्री ने भीम एप भी लांच किया है. इसका उपयोग अब तक एक करोड़ लोगों ने किया है. उन्होंने कहा कि कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने लकी ड्रा की भी घोषणा की है. मेगा ड्रा में एक करोड़ रुपये तक मिलेंगे. वे चाहेंगे कि झारखंड के लोग इसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें, ताकि झारखंड को यह पुरस्कार मिले. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि इस मेला में पांच हजार लोगों ने भाग लिया. उन्होंने सफल कार्यक्रम के लिए यहां की जनता से लेकर सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया.
ये भी थे उपस्थित : कार्यक्रम में केंद्रीय नीति आयोग की सलाहकार मनिंद्र कौर द्विवेदी, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, एनजीओ के प्रतिनिधि सरदार पुष्पेंद्र सिंह, जिला 20 सूत्री के अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, सेलेब्रेटी बॉक्सिंग चैंपियन अरुणा मिश्रा, इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी सहित एसएसपी मनोज रतन चौथे, सिटी एसपी अंशुमान कुमार, प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त गणेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. स्वागत भाषण राज्य के आइटी विशेष सचिव सर्वेश सिंघल ने किया. जबकि संचालन डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने किया.
डीटीओ कार्यालय, नगर निगम, समसिखरा एवं नवाडीह पंचायत कैशलेस घोषित : केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने डीटीओ कार्यालय, नगर निगम कार्यालय एवं धनबाद प्रखंड की दो पंचायत क्रमश: नवाडीह एपं समसिखरा पंचायत में पूर्ण कैशलेस सिस्टम लागू होने की घोषणा की.
भ्रष्टाचार-नक्सलवाद पर लगेगी रोक : अमर बाउरी
राज्य के भू-सुधार, पर्यटन एवं खेल मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि कैशलेस योजना चालू करने के मामले में पूरे देश के पांच उपायुक्तों को पुरस्कृत किया गया था. उसमें दो झारखंड के ही हैं. जमशेदपुर एवं बोकारो के बाद अब तीसरा पुरस्कार निश्चित रूप से धनबाद को मिलेगा. देश को भ्रष्टाचार ने बुरी तरह जकड़ लिया था. कैशलेस योजना से निश्चित रूप से काला धन, भ्रष्टाचार एवं नक्सलवाद एवं उग्रवाद की घटनाओं पर रोक लगेगी. 80 के दशक में जब भारत में कंप्यूटर आया था तो उस समय भी लोगों ने इसे नहीं सराहा था. लेकिन आज 2017 में पूरी दुनिया में कंप्यूटर के मामले में भारत का नाम सबसे आगे है. कैशलेस के मामले में हम अपने मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्च में काफी अच्छा काम कर रहे हैं, इसका परिणाम भी दिखने लगा है.
कैशलेस काम-काज से अपराध घटेंगे : पीएन सिंह
सांसद पीएन सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के भारत के लिए कैशलेस सबसे बड़ा कदम है. कैशलेस हो जाने का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि 12 आने अपराध स्वत: खत्म हो गये. बैंकों के आसपास घात लगाये अपराधियों को लूटपाट करने का मौका नहीं मिल पायेगा. एसएसपी साहब को भी परेशानी नहीं होगी, व्यापारियों को तो बिल्कुल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पैसा आपका है. जहां भी रखें. लेकिन बैंकों में रहने से जहां आप सुरक्षित रहेंगे, वहीं आपको ब्याज भी मिलेगा. सरकार उस पैसे से उद्योग लगायेगी और लोगों को रोजगार मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement