अब शाे रूम से ही होगा निबंधन
Advertisement
वाहनों का निबंधन शुरू रजिस्ट्रेशन का नया सॉफ्टवेयर ” वाहन-4” चालू
अब शाे रूम से ही होगा निबंधन धनबाद : परिवहन ऑफिस में वाहनों का निबंधन एक पखवारा बाद मंगलवार से शुरू हो गया. हालांकि मंगलवार को केवल दो वाहनों का ही निबंधन हो सका. नये सॉफ्टवेयर में सिस्टम काफी स्लो है इस कारण परेशानी हो रही है. डीटीओ अॉफिस में वाहनों के निबंधन के लिए […]
धनबाद : परिवहन ऑफिस में वाहनों का निबंधन एक पखवारा बाद मंगलवार से शुरू हो गया. हालांकि मंगलवार को केवल दो वाहनों का ही निबंधन हो सका. नये सॉफ्टवेयर में सिस्टम काफी स्लो है इस कारण परेशानी हो रही है. डीटीओ अॉफिस में वाहनों के निबंधन के लिए नया साॅफ्टवेयर (वाहन-4) लगा है. इसके साथ शो रूम को भी सॉफ्टवेयर मिल रहा है. एक फरवरी से ही वाहनों का निबंधन शो रूम से होना था, लेकिन फिलहाल नहीं हो पा रहा है.गाड़ियों का निबंधन अब सीधे शो रूम से होगा. अभी रिलायबल फोर व्हीलर व टू व्हीलर शो-रूम को ही सॉफ्टवेेयर मिला है. एक-दो दिन बाद रिलायबल से वाहनों का निबंधन होना शुरू हो जायेगा. अन्य शो रूम को वाहन के साथ ही अस्थायी रजिस्ट्रेशन देना है. अस्थायी रजिस्ट्रेशन के बाद ही शो रूम से संबंधित वाहनों का परमानेंट रजिस्ट्रेशन हो पायेगा.
वाहन मालिक परेशान: निबंधन व फीस जमा नहीं होने से 15 दिनों से धनबाद में वाहन मालिक परेशान थे. विभागीय सिस्टम में गड़बड़ी का खामियाजा मालिकों को भुगतान पड़ रहा है. समय पर टैक्स व फीस जमा नहीं करने पर अब उन्हें फाइन के साथ भुगतान करना पड़ रहा है.
शो-रूम और विभाग के अपने-अपने तर्क : दोपहिया वाहन शो रूम संचालकों का आरोप है कि अक्तूबर में जमा आवेदनों पर अभी स्मार्ट कार्ड इश्यू नहीं किया गया है. वहीं परिवहन विभाग का कहना है कि कैशलेस ट्रांजेक्शन तथा स्मार्ट कार्ड बनाने वाली कंपनी बदल जाने के कारण देरी हुई है. सभी को अपडेट किया गया है. इस माह के अंत तक स्मार्ट कर्ड अपडेट हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement