सुभाष सिंह ने बिजली जीएम का पदभार संभाला
Advertisement
मार्च से कांड्रा ग्रिड से भी शहर को मिलेगी बिजली
सुभाष सिंह ने बिजली जीएम का पदभार संभाला धनबाद : सुभाष सिंह ने सोमवार को ऊर्जा निगम धनबाद के जीएम का पदभार संभाला. पत्रकारों से बातचीत में जीएम ने कहा कि सातों दिन व चौबीस घंटे बिजली देने के प्रति सरकार गंभीर है. इस दिशा में ऊर्जा निगम भी पहल कर रहा है. डीवीसी पर […]
धनबाद : सुभाष सिंह ने सोमवार को ऊर्जा निगम धनबाद के जीएम का पदभार संभाला. पत्रकारों से बातचीत में जीएम ने कहा कि सातों दिन व चौबीस घंटे बिजली देने के प्रति सरकार गंभीर है. इस दिशा में ऊर्जा निगम भी पहल कर रहा है. डीवीसी पर निर्भर नहीं रहना पड़े, इसके लिए 138 करोड़ की लागत से ग्रिड तैयार किया जा रहा है. कांड्रा ग्रिड बन कर तैयार हो गया है. चंदनकियारी, जैना मोड़ में ग्रिड का काम चल रहा है. बाघमारा, कलियासोल, डिगवाडीह व पेटरवार में ग्रिड बनाने का प्रस्ताव है. कांड्रा ग्रिड को तेनुघाट व दुमका से जोड़ा जा रहा है. मार्च से सब स्टेशनों को कांड्रा ग्रिड से भी बिजली मिलेगी.
कांड्रा ग्रिड से एक सौ मेगावाट मिलेगी बिजली : जीएम ने कहा कि कांड्रा ग्रिड से एक सौ मेगावाट बिजली सब स्टेशनों को मिलेगी. कांड्रा ग्रिड से धैया, हीरापुर, पीएमसीएच, गोधर, भूली, पुटकी व मनईटांड़ सब स्टेशन जुड़ेगा. डीवीसी की शेडिंग पर ग्रिड से संबंधित सब स्टेशनों को बिजली आपूर्ति करायी जायेगी. मार्च के बाद शहर में जीरो पावर कट होगा.
मार्च से ऑन द स्पॉट बिजली बिलिंग : श्री सिंह ने कहा कि मार्च से ऑन द स्पॉट बिजली की बिलिंग होगी. सार कंपनी को इसका टेंडर मिला है. सार कंपनी के प्रतिनिधि मार्च से डोर टू डोर जायेंगे और बिजली बिलिंग कर ऑन द स्पॉट बिल देंगे.
काम के दौरान मृत्यु पर पांच लाख का इंश्योरेंस : जीएम ने कहा कि सभी बिजली कर्मियों को ओरियंटल कंपनी का इंश्योरेंस कराया जा रहा है. काम के दौरान दुर्घटना में मौत पर पांच लाख का इंश्योरेंस है. सभी लाइन मेन को कीट भी दिया जा रहा है. कुछ को कीट मिला है. जल्द और कीट उपलब्ध कराया जायेगा.
राजस्व पर कोताही बरदाश्त नहीं : राजस्व पर कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जो लक्ष्य निर्धारित है, उसमें कमी नहीं होनी चाहिए. सभी अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement