10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पहाड़ी दक्षिण मुखिया पदमुक्त

धनबाद. : एग्याकुंड प्रखंड की काली पहाड़ी दक्षिण पंचायत के मुखिया प्रेम कुमार सिंह को ग्रामीण विकास विभाग ने पद मुक्त कर दिया है इस आशय का पत्र शुक्रवार को पंचायती राज विभाग पहुंचा. उप सचिव सदानंद प्रसाद सिंह ने पत्र भेजा है. मुखिया को 25 जनवरी 16 की तिथि से ही पदमुक्त कर दिया […]

धनबाद. : एग्याकुंड प्रखंड की काली पहाड़ी दक्षिण पंचायत के मुखिया प्रेम कुमार सिंह को ग्रामीण विकास विभाग ने पद मुक्त कर दिया है इस आशय का पत्र शुक्रवार को पंचायती राज विभाग पहुंचा. उप सचिव सदानंद प्रसाद सिंह ने पत्र भेजा है. मुखिया को 25 जनवरी 16 की तिथि से ही पदमुक्त कर दिया गया है. श्री सिंह पर सीपी केस दर्ज था.
कोर्ट ने सुनायी है दो साल की सजा : उन पर सीपी केस संख्या 2251/ 11 की धारा 323/34. 506/ 34एवं एससी, एसटी के अंतर्गत मामला दर्ज था. जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय ने 25 जनवरी 2016 को दो वर्ष का कारावास एवं दो हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. इसके बाद श्री सिंह पर पंचायती राज अधिनियम की धारा 64(2)के तहत कार्रवाई की. पंचायती राज विभाग ने इसकी सूचना राज्य चुनाव आयोग को भी भेज दिया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शेखर वर्मा ने बताया कि काली पहाड़ी दक्षिणी के मुखिया का पद रिक्त हो गया है. इसके साथ ही जिले में पहले से खाली पड़े 80 वार्ड सदस्य, एक पंसस के रिक्त पड़ी जगह पर फिर से चुनाव कराने के लिए भेज दिया गया है.
चयन समिति की बैठक
इधर, ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पड़े पदों की भरती के लिए शुक्रवार को उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीण विकास विभाग में 16 कनीय अभियंता एवं 68 कंप्यूटर ऑपरेटर पद भरे जाने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने चयन किये गये सभी लोगों के नाम वेबसाइट पर कल तक देने तथा लोगों की आपत्ति 15 दिनाें के अंदर मांगने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त गणेश कुमार, एडीएम राकेश दुबे, डीआरडीए निदेशक पीएन मिश्र, स्पेशल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता जीतेंद्र पासवान, एनआइसी की प्रभारी सुनीता तुलस्यान, जिला बचत पदाधिकारी फगुनी राम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें