धनबाद. राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में छह फरवरी से एक महत्वपूर्ण टीचर्स शॉर्ट ट्रम ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कोलकाता के प्रो. इंद्रजीत साह कर्मियों को ट्रेनिंग देंगे. कार्यक्रम में राज्य भर के तकनीकी संस्थानों के टीचर्स व कर्मियों का जुटान होगा. कार्यक्रम के पूर्व रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.
इस प्रकार का कार्यक्रम इससे पहले पिछले साल दिसंबर हुआ था. दो सप्ताह के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी राज्य भर के पॉलिटेक्निक कर्मियों ने ट्रेनिंग लिया था. को-ऑर्डिनेटर धनबाद पॉलिटेक्निक के प्रो. एसएन राय ने बताया कि टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का विषय इंटरेक्टिव मल्टीमीडिया प्रजेंटेशन एंड डाक्यूमेंट्स क्रियेशन (एलएटीइएफ) होगा.