10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना अधिग्रहण जमीन पर तार खींचने का आरोप

धनबाद : रैयतों ने एक बार फिर डीवीसी पर जमीन का अधिग्रहण किये बिना ही पोल गाड़ने और पेड़ों की कटाई का आरोप लगाया है. इस बाबत रैयतों ने बरवाअड्डा थाना, वन विभाग और डीवीसी के उच्च प्रबंधन से भी शिकायत की है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब ग्रामीण कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी […]

धनबाद : रैयतों ने एक बार फिर डीवीसी पर जमीन का अधिग्रहण किये बिना ही पोल गाड़ने और पेड़ों की कटाई का आरोप लगाया है. इस बाबत रैयतों ने बरवाअड्डा थाना, वन विभाग और डीवीसी के उच्च प्रबंधन से भी शिकायत की है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब ग्रामीण कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ मौजा का है. रैयतों के अनुसार डीवीसी द्वारा मैथन से 33 हजार वोल्ट का तार खींचा जा रहा है. इसके लिए रैयतों की जमीन पर पोल गाड़े गये और सागवान के 30 से अधिक पेड़ काट दिये गये. इससे प्रभावित रैयतों ने वन विभाग एवं बरवाअड्डा थाना से शिकायत की. कोई कार्रवाई नहीं होने पर रैयतों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है. रैयतों की ओर से उनके अधिवक्ता ने डीवीसी को नाेटिस भेजा है. 15 दिनों में जवाब नहीं आने पर डीवीसी के खिलाफ कोर्ट में केस करने की चेतावनी दी गयी है.
प्रभावित रैयतों में धीरन प्रसाद महतो, संजय कुमार महतो, ठाकुर प्रसाद महतो, आनंद कुमार महतो, रंजीत महतो, गोपाल महतो, काशी नाथ महतो, पूरनचंद्र महतो आदि ने बताया कि डीवीसी द्वारा उक्त जमीन पर तार खिंचने से पूरा खेत ही बरबाद हो गया है. उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए.
आइआइटी आइएसएम के लिए खींचा जा रहा तार
डीवीसी उक्त लाइन आइआइटी आइएसएम के लिए खींच रहा है. मामले में आइएसएम प्रबंधन का कहना है कि जमीन पहले ही आइएसएम अधिग्रहीत कर चुका है और उसका मुआवजा भी दिया जा चुका है. दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि आइएसएम ने दूसरी जमीन अधिग्रहीत की गयी है. वहीं डीवीसी प्रबंधन का कहना है कि उक्त जमीन का मुआवजा दिया जा चुका है इसलिए विरोध गलत है.
विधायक भी उतरे ग्रामीणों के पक्ष में
सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल ने एसडीएम को पत्र लिखकर कहा है कि बिजली का तार उक्त जमीन के ऊपर से नहीं, बल्कि सड़क के किनारे से ले जाना चाहिए. इससे हमेशा जान माल का खतरा बना रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें