14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजय हत्याकांड: टेक्नीकल अनुसंधान के सहारे आगे बढ़ने में जुटी पुलिस, पांचवें दिन भी पुलिस के हाथ खाली

झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह की हत्या में पांचवें दिन गुरुवार को भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस न हत्यारों और न ही षड्यंत्रकारी का पता लगा पायी है. धनबाद: हत्यारों के स्कैच जारी होने पर भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अलबत्ता संदिग्ध […]

झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह की हत्या में पांचवें दिन गुरुवार को भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस न हत्यारों और न ही षड्यंत्रकारी का पता लगा पायी है.
धनबाद: हत्यारों के स्कैच जारी होने पर भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अलबत्ता संदिग्ध लोगों की खोज में छापामारी जारी है. पुलिस ने पांच दिनों के अनुसंधान के दौरान रंजय के विरोधियों के खिलाफ कुछ सबूत हासिल किये हैं. इसी सबूत के आधार पर पुलिस नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू उर्फ मामा को खोज रही है. मामा की तलाश में पुलिस सोमावर की रात हर्ष सिंह के धैया आवास व पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के रघुकुल आवास में छापामारी कर चुकी है. मामा नहीं मिला. पुलिस को इस बात के कागजी सबूत हाथ लगे हैं कि मामा धैया व रघुकुल से जुड़ा हुआ है. मामा तक पहुंचने के लिए पुलिस ने दो मोबाइल जब्त किये हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है. पुलिस ने हर्ष का कारोबार देखने वाले प्रताप सिंह उर्फ भोली सिंह को सोमवार की रात पकड़ा था. पुलिस ने पूछताछ के बाद भोली को छोड़ दिया था. गुरुवार को फिर भोली को थाना बुलाया गया. पुलिस का मानना है कि भोली बरगला रहा है.
मामा ही नहीं भांजे के बारे में भी वह सही जानकारी पुलिस को नहीं दे रहा है. पुलिस छानबीन में पता चला है कि नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह हर्ष के मामा की ससुराल का रहनेवाला है. पुलिस जिस भोली सिंह से पूछताछ कर रही है वह हर्ष के मामा के गांव का है. इस रिश्ते में मामा का जीजा लगता है भोली. मामा के कारण जीजा को परेशानी हो रही है. रंजय हत्याकांड के कई संदिग्ध पुलिस से बचने के लिए भूमिगत हो गये हैं. इनमें तेतुलमारी का बिनोद तिवारी, झरिया के दो युवक व धनबाद शहर के चार युवक शामिल हैं. पुलिस इन लोगों के घर लगातार दबिश दे रही है.
पुलिस मामले में टेक्नीकल अनुसंधान के सहारे आगे बढ़ रही है. पुलिस ने दो दर्जन मोबाइल के कॉल डिटेल निकाले हैं. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए थाना तलब किया है. रंजन से हाल के दिनों में भिड़ने वाले व विरोध करने वालों पर भी पुलिस की नजर है. पुलिस ऐसे लोगों के बारे में छानबीन कर सबूत जुटा रही है. मोबाइल डंप निकालने के बाद भी पुलिस को कई जानकारी हाथ लगेगी. हाल के दिनों में रंजय से जिस युवक का विवाद हुआ था पुलिस उस पर नजर रख रही है. शहर के दर्जन युवकों की गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर है.
पुलिस मानती है कि अनुसंधान सही दिशा में
मामा की तलाश में रांची व भोजपुर में छापामारी हुई है. अब पुलिस मामा को पकड़ने के लिए भांजे पर दबिश देने की तैयारी में है. पुलिस को शक है कि मामा लंबे समय तक फरार रहकर अनुसंधान को प्रभावित कर सकता है. मामा के कथित जीजा भोली से पूछताछ में कुछ अहम जानकारी मिली है. संबंधित जानकारी के सत्यापन के लिए पुलिस कुछ लोगों की तलाश कर रही है. मामा से जुड़े बिनोद तिवारी के साथ सरायढेला का एक युवक हत्याकांड की अहम कड़ी हो सकती है. पुलिस सूत्रों का दावा है कि अनुसंधान सही दिशा में जा रहा है. अब गिरफ्तारी शेष रह गयी है. अनुसंधान प्रभावित होने के कारण पुलिस मामले में कुछ सार्वजनिक करने से बच रही है. रंजय के साथ शहर में हुई भिड़ंत को हत्या का मूल कारण माना जा रहा है. विवाद का कारण विधायक संजीव सिंह के काफिले में मनबढ़ू युवकों द्वारा अपना वाहन घुसा देना बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें