धनबाद: पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) एके शुक्ला ने धनबाद रेलवे स्टेशन से सटे छाईगद्दा से अवैध लोगों को हटाने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को धनबाद दौरे पर आये एजीएम ने धनबाद स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने दक्षिण छोर पर बन रहे नये स्टेशन भवन सहित अन्य विकास कार्यो का जायजा लिया.
इस दौरान छाईगद्दा पर फिर से झुग्गी-झोंपड़ी बना देख कहा तत्काल इस इलाका को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये. वरना नया स्टेशन परिसर बनाने का कोई लाभ नहीं होगा. उन्होंने दक्षिण क्षेत्र में अन्य विकास कार्यो का भी जायजा लिया. एजीएम ने इसके बाद स्टेशन परिसर में बने आरआरआइ का अवलोकन किया.
आरआरआइ के लाभ व परेशानी दोनों का ब्योरा लिया. इसके बाद स्टेशन में लगे वेटिंग लिस्ट डिस्पले बोर्ड व ट्रेन लोकेशन बोर्ड को देखा. मुख्य प्रवेश द्वार को और बड़ा करने को भी कहा. उनके साथ डीआरएम सुधीर कुमार के अलावा सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे. बाद में श्री शुक्ला ने डीआरएम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर धनबाद रेल मंडल में लंबित रेल परियोजनाओं की समीक्षा की.
खासकर कोडरमा-हजारीबाग, कोडरमा-रांची रेलखंड के प्रगति की जानकारी ली. बैठक में डीआरएम सुधीर कुमार, सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीइएन अभय कुमार, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश, सीएमएस डा. बीके सिंह, भारद्वाज चौधरी के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.