14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी पास बच्चों की परीक्षा लेगी एनसीइआरटी

धनबाद: जिले के 20 प्रारंभिक स्कूलों में इस वर्ष तीसरी कक्षा पास बच्चों की जांच परीक्षा होगी. परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीइआरटी) द्वारा नेशनल एचीवमेंट सर्वे फोर क्लासेस के तहत किया जायेगा. इसमें वैसे बच्चों की परीक्षा होगी, जो तीसरी कक्षा पास कर चौथी कक्षा में प्रवेश पा चुके हैं. […]

धनबाद: जिले के 20 प्रारंभिक स्कूलों में इस वर्ष तीसरी कक्षा पास बच्चों की जांच परीक्षा होगी. परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीइआरटी) द्वारा नेशनल एचीवमेंट सर्वे फोर क्लासेस के तहत किया जायेगा. इसमें वैसे बच्चों की परीक्षा होगी, जो तीसरी कक्षा पास कर चौथी कक्षा में प्रवेश पा चुके हैं.

परीक्षा के लिए एनसीइआरटी द्वारा प्रेषित प्रश्नपत्रों का उपयोग किया जायेगा. परीक्षा की जिम्मेवारी एडीपीओ को दी गयी है, जो गत 15-17 जनवरी को एनसीइआरटी द्वारा आयोजित प्राध्यापकों के प्रशिक्षण में शामिल हो चुके हैं. प्रशिक्षण प्राप्त पदाधिकारी ही इस परीक्षा के समन्वयक होंगे. इसके लिए अन्वेषकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण भी होगा. परीक्षा जून महीने में स्कूलों के खुलते ही ली जायेगी.

इन स्कूलों में परीक्षा संभव : पीएस भागा नंबर चार, एनपीएस सेंद्रा नंबर दस, उप्रावि पजानी मोहल्ला, पीएस हीरापुर, उप्रावि दुर्गाडीह, उप्रावि केशरगढ़ा नेरो, एमएस बाघमारा, पीएस बेनीडीह, एमएस बहिवारडीह, पीएस छोटा पांडेयडीह, पीएस बेरिया, पीएस दुमदुमी, पीएस पाट्रिंग, पीएस सियालगुदरी, एमएस प्रधानखंता, एनपीएस बांधटांड़ घरबार, एमएस केशरकुरल, पीएस कुसुमडीह, पीएस सिंदरी, पीएस नोवडीह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें