आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ विश्वनाथ मुर्मू ने बताया कि डीआरएम द्वारा तीन अधिकारी की जांच कमेटी बनायी गयी है, वह मंडल को रिपोर्ट देगी. किन अधिकारियों को शामिल किया गया है, यह बताने से फिलहाल उन्होंने इनकार किया. पुलिस घटनास्थल के 200 मीटर के रेंज पर किन-किन मोबाइल नंबरों का घटना के एक घंटा पूर्व व एक घंटा बाद तक बातचीत हुई है, उसकी जानकारी ली जा रही है. क्षेत्र के कुछ संदिग्ध व पुराने अपराधियों की भी फाइल स्थानीय पुलिस खंगाल रही है.
Advertisement
दूरंतो एक्सप्रेस दुर्घटना की जांच को बनी कमेटी
धनबाद/निरसा/चिरकुंडा. थापरनगर व कालूबथान स्टेशन के बीच सोमवार को दूरंतो को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश के मामले को रेलवे प्रबंधन, खुफिया विभाग, सीआइडी, जिला पुलिस व जीआरपी ने काफी गंभीरता से लिया है. डीआरएम स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर तत्काल जांच रिपोर्ट देने के लिए इस्टर्न रेलवे के वरीय पदाधिकारियों ने आदेश […]
धनबाद/निरसा/चिरकुंडा. थापरनगर व कालूबथान स्टेशन के बीच सोमवार को दूरंतो को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश के मामले को रेलवे प्रबंधन, खुफिया विभाग, सीआइडी, जिला पुलिस व जीआरपी ने काफी गंभीरता से लिया है. डीआरएम स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर तत्काल जांच रिपोर्ट देने के लिए इस्टर्न रेलवे के वरीय पदाधिकारियों ने आदेश दिया है.
अधिकारियों ने की बैठक : वहीं सीतारामपुर रेल के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता बीपी पांडेय की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ कुमारधुबी जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. इधर, बराकर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर महेश कुमार शर्मा, थापरनगर के स्टेशन प्रबंधक सोहन जी व अन्य अधिकारियों ने घंटों कुमारधुबी स्टेशन पर बैठक की.
क्या है मामला : आसनसोल रेल मंडल के थापरनगर और कालूबथान के बीच रेल पटरी पर सीमेंट की स्लीपर रख दिया गया था. तेज गति से आ रही दूरंतो एक्सप्रेस का इंजन उससे टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया था. ट्रेन रुक गयी थी. चार घंटे बाद ट्रेन को दूसरा इंजन जोड़कर गंतव्य के लिए भेजा गया. हाल की घटनाओं और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर घटना के पीछे आतंकियों के हाथ होने का संदेह व्यक्त किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement