इसमें एक लाख प्रतियोगियों ने भाग लिया. वे ब्लाइंड राउंड में पहुंचे. जहां 105 प्रतियोगियों की बीच हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा में वह सफल रहे. इसके बाद बैटल राउंड शुरू हुआ. इसमें 49 प्रतियोगी थे. बैटल राउंड का प्रसारण बीते रविवार को हुआ जिसमें वह सफल रहा. अब वह नॉकआउट राउंड में पहुंच गया है. रचित ने बताया कि पिछले साढ़े चार साल से वह मुंबई में रहकर माधव महापात्रा से संगीत की शिक्षा ले रहा है. वह गायक कैलाश खेर के साथ काम कर रहा है. सूफी संगीत से उसे विशेष लगाव है.
Advertisement
पुराना बाजार का रचित नॉकआउट राउंड में
धनबाद. कोयलांचल का उभरता गायक रचित अग्रवाल एंड टीवी पर चल रहे रियलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया सीजन दो के नॉकआउट राउंड में पहुंच गया है. उसका मुकाबला 31 प्रतियोगियों से है. नॉक आउट राउंड का प्रसारण अगले सप्ताह होगा. यह जानकारी रचित ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि इस रियलिटी […]
धनबाद. कोयलांचल का उभरता गायक रचित अग्रवाल एंड टीवी पर चल रहे रियलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया सीजन दो के नॉकआउट राउंड में पहुंच गया है. उसका मुकाबला 31 प्रतियोगियों से है. नॉक आउट राउंड का प्रसारण अगले सप्ताह होगा. यह जानकारी रचित ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि इस रियलिटी शो की शुरुआत में देश के करीब 25 शहरों में ऑडिशन हुए.
अपने बारे में : पुराना बाजार निवासी रतनलाल अग्रवाल के पुत्र रचित ने बताया कि उन्हें बचपन में संगीत का कोइ शौक नहीं था. पिताजी ने की बोर्ड पकड़ा दिया. बस्ताकोला के बीके सिंह से संगीत की शिक्षा शुरू हुई. मुझे संगीत की प्रेरणा अपने पिता से मिली है. बातचीत के बीच रचित ने गीत गाकर सुनाया. इस अवसर पर महाबीर प्रसाद अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, रमेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
पहुंचे स्कूल, सुनाया गाना
टीवी कार्यक्रम ‘वॉयस ऑफ इंडिया’ में वेणी दयाल के ग्रुप में चयनित धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम के छात्र रचित अग्रवाल मंगलवार को अपने स्कूल में थे. उन्होंने अपने गीतों से स्कूल के a विद्यार्थियों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान संगीत गुरु विजन बनर्जी ने तिलक लगाकर एवं सतीश खेंद्रिया ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया. शिक्षकों ने कहा कि बच्चे रचित से प्रेरणा लेंगे. रचित स्कूल ही नहीं धनबाद की शान बढ़ा रहे हैं. मौके पर प्राचार्य शारदा महाजन, पूर्णिमा सिल, सुपर्णा घोष, सुनीता सिंह आदि मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement