धनबाद: साउथ साइड स्टेशन का उद्घाटन तो कर दिया गया. यात्री आने भी लगे हैं. लेकिन सड़क और बिजली नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. उद्घाटन के दूसरे दिन सोमवार को न तो रात में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था थी और न ही सारे काउंटर खुले थे.
यात्री अंधेरे में ही स्टेशन पहुंच रहे थे. जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी कहीं नजर नहीं आये. हालांकि कल ही इसीआर के जीएम मधुरेश कुमार ने जल्द से जल्द बचे कामों को पूरा करने का निर्देश दिया था. लेकिन यात्री सवाल उठा रहे हैं कि जब तैयारी पूरी नहीं थी तो स्टेशन चालू क्यों किया गया?
यात्री की संख्या अच्छी पर रास्ता खराब
रविवार को नये स्टेशन भवन के काउंटर से 735 यात्रियों ने टिकट कटाया. जबकि सोमवार की शाम तक 1066 टिकट कट चुके थे. सोमवार को पूछताछ काउंटर बंद मिला. मात्र एक ही टिकट काउंटर खुला था. प्लेट फार्म नंबर आठ से अन्य प्लेट फार्म पर जाने के लिए यात्री रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. यह खतरनाक हो सकता है.