सभी को पहले बरवाअड्डा के एक निजी क्लिनिक में ले गये. उसके बाद उन्हें गोविंदपुर के क्लिनिक और फिर पीएमसीएच लाया गया. बताया कि उक्त खाना जब मुर्गियों को खिलाया गया तो उनके घर की दस मुर्गियां मौके पर ही मर गयी.
अस्पताल में भरती लोगों में गुलाम अंसारी के पुत्र शाहिद अंसारी (15) और पुत्री गुलनाज परवीन (14) की हालत नाजुक है. वहीं उनकी पत्नी मेरुल बीबी, बेटा पेजाम अंसारी, शहनाज परवीन, शाहिदा बीबी और तरुनम बीबी खतरे से बाहर हैं. गुलाम अंसारी को यह नहीं पता है कि खाना विषाक्त कैसे हो गया.