पुटकी. पुटकी थाना अंतर्गत गोपालीचक 2 नंबर चानक में गुरुवार की देर रात चोरों ने धावा बोलकर कर्मचारियों को मारपीट कर बंधक बना लिया. इस दौरान अपराधियों ने लगभग 40 हजार के कल-पुर्जे लूट लिये. मारपीट में गंभीर रूप से घायल वाइंडिंग इंजन ऑपरेटर भुवाइलाल ने बताया रात करीब ढाई बजे आठ-दस अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी.
विरोध करने पर एक अपराधी ने पिस्तौल के बट से उसके मुंह पर वार कर उसे घायल कर दिया. साथी कर्मचारी रामलखन पासी समेत अन्य कर्मचारियों को भी मारकर घायल कर दिया और जेब से पैसे, मोबाइल निकालकर सबको हाजिरी घर में बंद कर दिया. लूटे गये सामानों में करीब 20 हजार के इंजेक्टर, 19 हजार के चेकवॉल्व समेत कर्मचारियों के मोबाइल आदि शामिल हैं.
सूचना पाकर पुटकी थाना के एएसआइ विजय कुमार घटनास्थल पहुंचे और जांच की. उन्होंने घायल कर्मचारियों एवं प्रबंधक से घटना की जानकारी ली. घायल कर्मियों में भुवाईलाल, रामलखन पासी, जगलाल, योगेंद्र, विशुनदेव, संतोष, सीताराम ठाकुर, जागो, अर्जुन रजवार, जीवलाल महतो आदि शामिल हैं.
प्रबंधन सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं : यूनियन प्रतिनिधि फूलचंद यादव ने बताया कि इस घटना में प्रबंधन की घोर लापरवाही हैं. श्री यादव ने प्रबंधन से रात में सीआइएसएफ जवानों की तैनाती की मांग की.