17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा विभाग: बकायेदारों की अब खैर नहीं, बनायी रणनीति 110 बकायेदारों पर वारंट

धनबाद: विभाग के कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी ने बताया कि ऊर्जा विभाग अपने बड़े एवं छोटे बकायेदारोंं के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी ने बताया कि कुल 107 छोटे तथा तीन बड़े बकायेदार के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. बताया कि गोविंदपुर […]

धनबाद: विभाग के कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी ने बताया कि ऊर्जा विभाग अपने बड़े एवं छोटे बकायेदारोंं के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी ने बताया कि कुल 107 छोटे तथा तीन बड़े बकायेदार के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.

बताया कि गोविंदपुर में 51 बकायेदारों के यहां 4, 87,256 रुपये, टुंडी के 25 लोगों के यहां 2,57,798 रुपये, चिरकुंडा के सात लोगों पर 10, 9481 रुपये एवं बरवाअड्डा के 24 लोगों के यहां 1, 97,517 बकाया था सभी के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. इसी तरह गोविंदपुर के नारायण सीमेंट करमचंद गोविंदपुर पर पांच लाख रुपये, हरिओम स्टील चिरकुंडा पर एक लाख, 65 हजार रुपये, जगदंबा कोल प्रोडक्स गोविंदपुर पर एक लाख, सात हजार रुपये बकाया था. सभी के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. बताया कि निर्बाध बिजली के लिए कई कारगर कदम उठाये जा रहे हैं. गरमी में इसी साल से गरमी से इसका असर दिखने लगेगा. सब-स्टेशनों को अपग्रेड करने की योजना है. बताया कि डीवीसी से जितनी बिजली हमलोग लेते हैं तो उतना का पैसा ऊर्जा विभाग को वसूलने के लिए कहा गया है. जो भी लॉस हो रहा है, उसे जीरो फीसदी करने को कहा गया है.
सब-स्टेशन निर्माण का काम जोरों पर
श्री अंसारी ने बताया कि पॉलिटेक्निक सब-स्टेशन का निर्माण तेजी पर है. इसे अगले माह चालू करने की योजना है. सभी काम पूरा होने को है. इस सब-स्टेशन के चालू हो जाने के बाद बेकारबांध, पॉलिटेक्निक, झाड़ूडीह, बाबूडीह एवं पांडरपाला क्षेत्र को पर्याप्त बिजली मिलेगी. छोटी-छोटी खराबी आने पर भी तुरंत उसे दुरुस्त किया जा सकेगा. तीन ही फीडर होने के कारण मेंटेनेंस करने में आसान होगा. बताया कि इसके साथ ही निर्माणधीन अन्य छह सब-स्टेशन का काम भी प्रगति पर है. आरएडीआरपी योजना के तहत जर्जर तार बदलने, कम पावर वाले ट्रांसफॉर्मरों के पास अतिरिक्त पावर का ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम चल रहा है. इधर, शहर के सौंदर्यीकरण के लिए स्टेट अरबन डेवलेपमेंट ऑर्थिरिटी (सुडा) की ओर से शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड तार भी बिछाने के लिए सर्वे चल रहा है. राशि सुडा देगा और काम ऊर्जा विभाग करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें