13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोड़ापोखर: जीतपुर आरके सिंह कॉलोनी में वारदात के बाद दहशत, सेलकर्मी के घर सात लाख का डाका

जोड़ापोखर थानांतर्गत जीतपुर आरके सिंह कॉलोनी निवासी सेल जीतपुर कोलियरी के रिटायर्ड कर्मी काशीनाथ शर्मा के आवास पर बुधवार की रात करीब एक बजे हरवे हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने डाका डाला. मेन दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे और गृहस्वामी सहित अन्य को चाकू व पिस्टल के बल पर बंधक बना कर सात लाख […]

जोड़ापोखर थानांतर्गत जीतपुर आरके सिंह कॉलोनी निवासी सेल जीतपुर कोलियरी के रिटायर्ड कर्मी काशीनाथ शर्मा के आवास पर बुधवार की रात करीब एक बजे हरवे हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने डाका डाला. मेन दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे और गृहस्वामी सहित अन्य को चाकू व पिस्टल के बल पर बंधक बना कर सात लाख रुपये की सपंत्ति लूट ली.
जोड़ापोखर: घटना की सूचना मिलने के बाद सिंदरी अंचल के डीएसपी विकास कुमार पांडेय, जोड़ापोखर थानेदार जयकृष्ण, झरिया, तिसरा, भौंरा, सुदामडीह थाना की पुलिस के साथ पहुंंचे. गुरुवार की सुबह सीआइएसएफ मुख्यालय धनबाद से खोजी कुत्ता मंगाया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जीतपुर अस्पताल तड़िया पट्टी के पास से एक युवक को हिरासत में ले लिया. घटना के संबंध में पूछताछ जारी है.
सभी के हाथ में थे हथियार : गृहस्वामी काशीनाथ शर्मा ने पुलिस को बताया कि रात में बहू पुष्पा शर्मा, पौत्र आदेश, पौत्री जयशिका अपने कमरे में सोये थे. लगभग एक बजे रात में दरवाजा तोड़ कर 12-13 अपराधी मुंह पर गमछा-मफलर बांधे अंदर घुस आये. उनकी उम्र लगभग 20-25 की थी. वे भोजपुरी व हिंदी बोल रहे थे. उनके हाथों में चाकू व पिस्टल थे. उन्होंने बहू के गले से सोने की चेन, नथिया, पायल आदि खोल लिया. उसके बाद अलमारी खोलने को कहा, नहीं तो गोली मार देने की धमकी दी. भय से बहू ने अलमारी खोल दी. डकैत अलमारी से सोने की हार-2, कानबाली-2, मंगटीका -2, नथिया-2, कान के टॉप्स-2, चांदी की पायल-8 जोड़ी, चांदी के सिक्के-20, चांदी की कटोरी-10, एक कैमरा, टीवी, छह हजार नगद सहित सात लाख की संपत्ति लूटकर जीतपुर की ओर निकल गये. घटना के बाद स्थानीय पुलिस व अपने पुत्र जेपी शर्मा को सूचना दी. पुत्र फुसरो में एक निजी कंपनी में प्रबंधक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें