वह मंगलवार को कोयला भवन सभागार में कंपनी के महाप्रबंधकों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे. उन्होंने कई एरिया के महाप्रबंधकों की क्लास ली. कहा कि कंपनी के एरिया जीएम को मालूम नहीं है कि कंपनी की प्राथमिकता क्या है और कंपनी कैसे चलानी है. इसे लेकर कोयला मंत्री और कोल सचिव भी यहां के पदाधिकारियों को फटकार लगा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी की वित्तीय स्थिति चिंताजनक है. उन्होंने सभी एरिया महाप्रबंधकों को उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. वहीं डिस्पैच के दौरान कोयले के ग्रेड का ख्याल रखने को कहा. बैठक में निदेशक कार्मिक विनय कुमार पंडा, निदेशक तकनीति (योजना एवं परियोजना) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर के अलावा सभी एरिया के महाप्रबंधक उपस्थित थे.
Advertisement
बीसीसीएल. क्वालिटी से समझौता बरदाश्त नहीं
धनबाद. वर्तमान समय में प्रोड्यूसर का नहीं, ग्राहकों का महत्व है. कोयले की गुणवत्ता से समझौता बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जिस एरिया में गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली तो संबंधित एरिया महाप्रबंधक पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) गोपाल सिंह ने कही. वह मंगलवार को कोयला भवन सभागार में कंपनी […]
धनबाद. वर्तमान समय में प्रोड्यूसर का नहीं, ग्राहकों का महत्व है. कोयले की गुणवत्ता से समझौता बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जिस एरिया में गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली तो संबंधित एरिया महाप्रबंधक पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) गोपाल सिंह ने कही.
कोयला चोरी हुई तो सीआइएसएफ पर करें केस : उन्होंने एरिया महाप्रबंधकों को निर्देश दिया कि कोयला की सुरक्षा व कंपनी की देखभाल के लिए सीआइएसएफ को रखा गया है. अगर कोयला चोरी रोकने में सीआइएसएफ असफल साबित होती है, तो संबंधित एरिया प्रबंधन सीआइएसएफ कर केस करें.
हो चुकी है कार्रवाई : बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह कोयला के क्वालिटी को लेकर गंभीर है. इस दिशा में वह कार्रवाई भी कर रहे हैं. डीवीसी (कोडरमा) की शिकायत पर 16 जनवरी को उन्होंने कुसुंडा एरिया के दो सब-ऑर्डिनेट इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया. उनकी कार्रवाई से जहां अधिकारियों में हड़कंप है वहीं क्वालिटी में सुधार की भी बात कही जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement