कतरास : जिला प्रशासन, बीसीसीएल, सीएमपीडीआइ, डीजीएमएस और सिंफर के अधिकारियों ने शनिवार को आग के कारण खतरे में पड़े धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. चारों तरफ आग और गैस रिसाव हो रही थी. तय हुआ कि पहले आग को रोकने का प्रयास किया जायेगा. सीएमपीडीआइ व सिंफर को निर्देश दिया गया कि आग आगे न बढ़े, इसके लिये जरूरी उपाय किये जायें. बीसीसीएल उसके निर्देशानुसार काम करेगा. लांग टर्म में लाइन को डायवर्ट किया जायेगा. इसके लिए रेलवे ने भी अपनी सहमति दी
Advertisement
धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग डायवर्ट होगा
कतरास : जिला प्रशासन, बीसीसीएल, सीएमपीडीआइ, डीजीएमएस और सिंफर के अधिकारियों ने शनिवार को आग के कारण खतरे में पड़े धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. चारों तरफ आग और गैस रिसाव हो रही थी. तय हुआ कि पहले आग को रोकने का प्रयास किया जायेगा. सीएमपीडीआइ व सिंफर को निर्देश दिया गया कि आग […]
क्या-क्या देखा : साउथ गोविंदपुर साइडिंग में टीम ने करोड़ों की लागत से बनी सीएचपी के धंसान की स्थिति को देखा. अगल-बगल निकल रही गैस की स्थिति की जानकारी ली. अधिकारियों ने माना कि कुल मिलाकर स्थिति ठीक नहीं है. बाकी 08 पर
धनबाद-चंद्रपुरा रेल…
बीसीसीएल की ओर से चलाये जा रहे आग-गैस बुझाने के कार्य से संतुष्ट नजर नहीं आये. अधिकारियों ने कहा कि अगर बेहतर तरीके से काम होता, तो वर्तमान में यह स्थिति नजर नहीं आती.
फिलहाल क्या होगा
नयो बोर होल कर नया केमिकल डाला जायेगा. रेलवे ट्रैक की तीन गैलरी में केमिकल डाल आग को बुझाया जायेगा. साथ ही साउथ साइडिंग में डोजरिंग कर उसमें हवा-पानी डाल कर आग के रूट को डायवर्ट किया जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि नया केमिकल जो आया है. वह आग बुझाने में काफी कारगार है.
रेल परिचालन बाधित नहीं होगा : डीआरएम
पत्रकारों से बातचीत में डीआरएम एमके अखौरी ने कहा कि सात नंबर सेंद्रा बांसजोड़ा, 11 नंबर अंगारपथरा और फिर साउथ गोविंदपुर की पूरी स्थिति की जानकारी ली गयी है. सीएमपीडीआइ व सिंफर की टीम आग बुझाने में सोमवार से लग जायेगी. दोनों के निर्देशानुसार बीसीसीएल कार्य करेगा. रेलवे परिचालन बाधित न हो, इस पर युद्ध स्तर पर काम किया जायेगा.
तेतुलिया रोड को किया बंद
टंडाबारी से तेतुलिया हॉल्ट जाने वाली सड़क की स्थिति देख प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे तुरंत बंद करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने कहा कि यह रोड काफी खतरनाक है. जगह-जगह दरार के साथ-साथ जमीन धंस गयी है. इसमे आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बीसीसीएल अधिकारियों से कहा कि इस रोड को तुरंत ब्लॉक कर दें. नोटिस चिपका दिया जाये.
टीम में कौन-कौन
धनबाद डीआरएम एमके अखौरी, उपायुक्त ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चौथे, प्रशिक्षु आएएस माधवी मिश्रा, डीजीएमएस के डीडीजी संजीवन राय, बीसीसीएल के डीटी डीके गांगुली, सीएमए मो एहसान, डीजीएमएस के एसके बागची, सीएमपीडीआइ के रीजनल डायरेक्टर मानवेंदु कुमार, सिंफर के एन सहाय, बीसीसीएल के जीएम सेफ्टी एके सिंह, गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम केसी मिश्रा, कतरास क्षेत्र के जीएम एके दत्ता, सिजुआ जीएम जेपी गुप्ता, एजीएम बीके चौधरी, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय सिंह, एके कर्मकार, पीओ सलील कुमार, एके सिंह, चंदन भट्टाचार्य, सर्वे अधिकारी आरएस यादव, आशुतोष कुमार, जरेडा के पदाधिकारी व अन्य अधिकारी-पदाधिकारी शामिल थे.
बोले डीसी
जिले के अधिकारियों ने किया मुआयना
फिलहाल आग को कंट्रोल करने के होंगे उपाय
लांग टर्म में डायवर्सन की है योजना
कहां-कहां निरीक्षण
बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की साउथ गोविंदपुर साइडिंग, कतरास क्षेत्र के बांसजोड़ा, अंगारपथरा व लोयाबाद.
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन की स्थिति ठीक नहीं है. रेलवे एवं बीसीसीएल दोनों मिल कर वहां भूमिगत आग पर नियंत्रण के लिए कदम उठायेंगे. शार्ट टर्म योजना के तहत वहां केमिकल डाला जायेगा. साथ ही बोर होल किया जायेगा. लांग टर्म योजना के तहत रेल लाइन डायवर्ट करने पर काम होगा.
ए दोड्डे, डीसी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement