धनबाद : खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) मध्य जोन के उप महानिदेशक (डीडीजी) संजीवन राय ने कहा धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर कभी भी भू-धंसान की घटना हो सकती है, इसलिए रेल लाइन का डायवर्सन ही एकमात्र विकल्प है और इसके लिए रेलवे प्रबंधन भी तैयार हो गया है. हालांकि रेल प्रबंधन ने डायवर्सन के लिए समय मांगा है.
श्री राय ने कहा कि आज की जांच से पता चला है कि सेंद्रा बासजोड़ा, अंगार पथरा व खास कर गोविंदपुर साउथ क्षेत्र में अत्यधिक खतरा है. बांसजोड़ा रेलवे स्टेशन के समीप भी भूमिगत आग रेलवे लाइन के करीब पहुंच चुकी है. जल्द ही सिंफर व सीएमपीडीआइएल स्टडी कर अपनी रिपोर्ट देगा. इसके बाद डायवर्सन का कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि समय रहते अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कभी भी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता. इसको लेकर जिला प्रशासन, रेलवे व बीसीसीएल प्रबंधन सभी गंभीर दिख रहे हैं और सभी का सहयोग भी मिल रहा है.